Hindi

लहंगे में नहीं दिखेगा मोटा पेट, सीख लें फैशन Tricks और स्टाइलिंग Tips

Hindi

लहंगे में पेट छुपाने की टिप्स

लहंगे में पेट छुपाने के लिए स्टाइलिंग टिप्स जानें। हाई वेस्ट लहंगा, लंबा ब्लाउज, स्ट्रक्चर्ड फैब्रिक और स्लीव्स जैसी खास फैशन टिप्स आपके लिए रहेंगी मददगार।

Image credits: pinterest
Hindi

लंबा ब्लाउज बनवाएं

आप हमेशा छोटी की जगह बड़ी चोली चुनें। चाहें तो इसके इंच बढ़ा लें या फिर पेप्लम स्टाइल और जैकेट स्टाइल ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये पेट को छिपा लेते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्रक्चर्ड फैब्रिक का इस्तेमाल

आप अपना पेट छुपाने के लिए ब्रोकेड, वेलवेट या सिल्क जैसे लहंगा ब्लाउज, जो स्ट्रक्चर्ड लुक देते हैं। इससे फैब्रिक शरीर पर चिपकने के बजाय स्मूद सिलूएट ऑफर करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीव्स पर एक्सपेरिमेंट

ब्लाउज की बांहें पेट पर से ध्यान हटा सकती हैं। फुल लेंथ, थ्री क्वार्टर या फ्लेयर्ड स्लीव्स एलीगेंट दिखने के साथ पेट से फोकस हटा सकती है। इसे आप एकबार जरूर आजमाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

दुपट्टे की ड्रेपिंग

आप दुपट्टा को सही तरह से ड्रेप करेंगे तो यह भी आपके पेट को छिपा ले जा सकता है। आगे की ओर दुपट्टा ड्रेप करें, जो पेट को छिपा ले जाता है और स्लिम इफेक्ट देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

हाई वेस्ट लहंगा

नैचुरल वेस्ट लाइन से ठीक ऊपर हाई वेस्ट लहंगा चुनें। इससे पेट के आसपास का एरिया पूरी तरह से कवर हो जाता है। आप इसे हल्के लूज ब्लाउज या इंट्रीकेट डिटेलिंग ब्लाउज के साथ पेयर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

डार्क कलर और स्ट्रेटेजिक पैटर्न

ब्लू, मरून, एमेरल्ड और ब्लैक जैसे कलर स्लिमिंग लुक देते हैं। साथ ही वर्टिकल एम्बेलिशमेंट या प्रिन्ट वाले लहंगा आपके फ्रेम को लंबा दिखाते हैं। हॉरिजॉन्टल एम्ब्रॉएडरी से बच कर रहें।

Image credits: social media
Hindi

ए-लाइन या फ्लेयर्ड लहंगा

ए लाइन या फ्लेयर्ड स्टाइल लहंगा स्कर्ट बहुत ही स्मूद तरीके से बाहर की ओर फ्लो करता है और पेट पर से फोकस हटा ले जाता है। इससे आपका पेट बाहर की तरह आता हुआ नजर नहीं आता।

Image credits: pinterest

हजारों के खर्च से बचेंगी तुरंत, पार्लर नहीं घर पर ही कर लें ये 8 काम

ब्रेड-बन नहीं Ponytail Hairstyles बनाएंगी महफिल की जान, देखें लुक्स

शादी की रस्म के लिए Saree की है तलाश, 8 रेड-पिंक बंधनी साड़ी करें COPY

सेठानी दिखेगी नई बहुरानी! दुल्हन को पैरों में पहनाएं 7 हैवी चांदी पायल