किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए रेडी होने जाती हैं तो पार्लर का ओवरऑल पैकेज सुन कान खड़े हो जाते हैं। आपको 3 से 4 हजार तक का पैकेज बताया जाता है।
अगर आप साड़ी या फिर लहंगा पहन रही हैं तो कम खर्चे में भी काम चलाया जा सकता है। हम आपको ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप 500 के अंदर रेडी हो सकती हैं।
हाथ-पैरों के बाल हटाने के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ता है। आप घर पर ही 100 रु के अंदर क्रीम की मदद से अनचाहे बालों को हटा सकती हैं।
अपने हाथ-पैरों की डैड स्किन को हटाने के लिए गुनगुने पानी में शैंपू डालें और करीब 10 मिनट तक भीगने दें। अब स्क्रबर की मदद से रगड़ें। नेल पेंट को पहले ही थिनर से हटा दें।
फेस की क्लींजिंग के लिए मिल्क में कुछ चम्चम शहर मिलाकर रुई की मदद से चेहरे में लगाएं। अब फेस 20 मिनट बाद धुल लें।
आप घर पर ही स्टीमर या किसी बर्तन में पानी भरें और कुछ बूंदे इसेंशियल ऑयल की मिलाकर भाप लें। इससे चेहरे की गंदगी बाहर आएगी और चेहरे को चमक मिलेगी।
पर्ल, डायमंड, गोल्ड आदि फेशियल आपको कम से ज्यादा कीमत में आसानी से मिल जाएंगे। आप अपने बजट मुताबिक फेशियल किट चुनें। इससे चेहरे में इंस्टेंट ग्लो मिल जाएगा।
हाथ-पैर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अब मैचिंग नेलपॉलिश लगाएं और सूखने दें। अब आप बाकी के मेकओवर के लिए रेडी हो चुकी हैं। हेयरस्टाइल और हल्का मेकअप आपको लुक को चमका देगा।