हजारों के खर्च से बचेंगी तुरंत, पार्लर नहीं घर पर ही कर लें ये 8 काम
Other Lifestyle Nov 26 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
पार्लर के महंगे पैकेज
किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए रेडी होने जाती हैं तो पार्लर का ओवरऑल पैकेज सुन कान खड़े हो जाते हैं। आपको 3 से 4 हजार तक का पैकेज बताया जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
घर पर तैयार होने के टिप्स
अगर आप साड़ी या फिर लहंगा पहन रही हैं तो कम खर्चे में भी काम चलाया जा सकता है। हम आपको ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप 500 के अंदर रेडी हो सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पार्लर से न कराएं वैक्सीन
हाथ-पैरों के बाल हटाने के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ता है। आप घर पर ही 100 रु के अंदर क्रीम की मदद से अनचाहे बालों को हटा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
घर पर ही करें मेनीक्योर एंड पेडीक्योर
अपने हाथ-पैरों की डैड स्किन को हटाने के लिए गुनगुने पानी में शैंपू डालें और करीब 10 मिनट तक भीगने दें। अब स्क्रबर की मदद से रगड़ें। नेल पेंट को पहले ही थिनर से हटा दें।
Image credits: pinterest
Hindi
जरूरी है चेहरे की क्लीजिंग
फेस की क्लींजिंग के लिए मिल्क में कुछ चम्चम शहर मिलाकर रुई की मदद से चेहरे में लगाएं। अब फेस 20 मिनट बाद धुल लें।
Image credits: pinterest
Hindi
फेस करें स्टीम
आप घर पर ही स्टीमर या किसी बर्तन में पानी भरें और कुछ बूंदे इसेंशियल ऑयल की मिलाकर भाप लें। इससे चेहरे की गंदगी बाहर आएगी और चेहरे को चमक मिलेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
आसानी से हो जाएगा फेशियल
पर्ल, डायमंड, गोल्ड आदि फेशियल आपको कम से ज्यादा कीमत में आसानी से मिल जाएंगे। आप अपने बजट मुताबिक फेशियल किट चुनें। इससे चेहरे में इंस्टेंट ग्लो मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
लगाएं मैचिंग नेलपॉलिश
हाथ-पैर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अब मैचिंग नेलपॉलिश लगाएं और सूखने दें। अब आप बाकी के मेकओवर के लिए रेडी हो चुकी हैं। हेयरस्टाइल और हल्का मेकअप आपको लुक को चमका देगा।