Hindi

5 फीट की गर्ल्स लगेंगी 5.5 की! ब्लाउज में ध्यान रखें ये Hacks

Hindi

हाइट विजुअली बढ़ाने की ट्रिक्स

अगर आप 5 फीट लंबी हैं और अपनी हाइट को विजुअली बढ़ाना चाहती हैं, तो ब्लाउज डिजाइन को चुनते वक्त ये 5 ट्रिक्स अपनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज चुनें

डीप नेक डिजाइन गर्दन को लंबा दिखाते हैं, जिससे आपकी हाइट बढ़ी हुई लगती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

इन नेक को करें अवॉइड

आप ब्लाउज में वीनेक या राउंड नेक रखें, लेकिन हाई नेक और कॉलर नेक को अवॉइड करें। इससे आपकी हाइट शॉर्ट दिखेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्री-क्वार्टर या शॉर्ट स्लीव्स

ब्लाउज की बाहें आपको लंबा और स्लिम दिखाने में मदद करती हैं। स्लीवलेस, एल्बोलेंथ और फुल स्लीव चुनें। लेकिन शॉर्ट कट स्लीव ब्लाउज बिल्कुल ना बनवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लाउज की लेंथ का ध्यान

हाइट के लंबा दिखना चाहती हैं तो ब्लाउज को शॉर्ट रखें। लेकिन ब्रेस्ट एरिया से इसे 1.5 इंच तक की लेंथ में चुनें। इससे आपकी कमर लंबी दिखेगी और हाइट लंबी लगने लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

सेम कलर की एंब्रायडरी

आप ध्यान रखें कि ब्लाउज में हमेशा सेम कलर की एंब्रायडरी चुनें, ताकि आपकी हाइट का लुक लंबा दिखे। अगर कंट्रास्ट एंब्रायडरी होगी तो शॉर्ट दिखेंगी।

Image credits: social media
Hindi

ब्लाउज का कलर

ब्लाउज में सॉलिड और हल्के रंगों का चुनाव करें। हल्के रंग और सॉलिड पैटर्न वाले डिजाइन आपकी ओवरऑल हाइट को उभारने में मदद करते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

इस टिप्स को रखें याद

शिफॉन, जॉर्जेट या साटन साड़ियों के साथ जब आप ब्लाउज को स्टाइल करें तो इसके साथ लंबे झुमके पहनें और बालों को हाई बन में स्टाइल करें।

Image credits: pinterest

झुमकी से हटकर, आजमाएं ये यूनिक गोल्ड हैंगिंग इयररिंग्स डिजाइन्स

गर्ल गैंग के बीच दिखाएं जलवे! 400 में खरीदें नोरा सी 7 Bodycon Dress

भाई की मेहंदी सेरेमनी में छाएंगी आप ही आप, पहनें Aditi Rao से आउटफिट्स

लो बजट में हाई फैशन, Pooja Hegde की साड़ी स्टाइल 2K में अपनाएं !