अगर आप 5 फीट लंबी हैं और अपनी हाइट को विजुअली बढ़ाना चाहती हैं, तो ब्लाउज डिजाइन को चुनते वक्त ये 5 ट्रिक्स अपनाएं।
डीप नेक डिजाइन गर्दन को लंबा दिखाते हैं, जिससे आपकी हाइट बढ़ी हुई लगती है।
आप ब्लाउज में वीनेक या राउंड नेक रखें, लेकिन हाई नेक और कॉलर नेक को अवॉइड करें। इससे आपकी हाइट शॉर्ट दिखेगी।
ब्लाउज की बाहें आपको लंबा और स्लिम दिखाने में मदद करती हैं। स्लीवलेस, एल्बोलेंथ और फुल स्लीव चुनें। लेकिन शॉर्ट कट स्लीव ब्लाउज बिल्कुल ना बनवाएं।
हाइट के लंबा दिखना चाहती हैं तो ब्लाउज को शॉर्ट रखें। लेकिन ब्रेस्ट एरिया से इसे 1.5 इंच तक की लेंथ में चुनें। इससे आपकी कमर लंबी दिखेगी और हाइट लंबी लगने लगेगी।
आप ध्यान रखें कि ब्लाउज में हमेशा सेम कलर की एंब्रायडरी चुनें, ताकि आपकी हाइट का लुक लंबा दिखे। अगर कंट्रास्ट एंब्रायडरी होगी तो शॉर्ट दिखेंगी।
ब्लाउज में सॉलिड और हल्के रंगों का चुनाव करें। हल्के रंग और सॉलिड पैटर्न वाले डिजाइन आपकी ओवरऑल हाइट को उभारने में मदद करते हैं।
शिफॉन, जॉर्जेट या साटन साड़ियों के साथ जब आप ब्लाउज को स्टाइल करें तो इसके साथ लंबे झुमके पहनें और बालों को हाई बन में स्टाइल करें।