Hindi

गर्ल गैंग के बीच दिखाएं जलवे! 400 में खरीदें नोरा सी 7 Bodycon Dress

Hindi

नोरा फतेही का सिंपल बॉडीकॉन

अपने फिगर को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही ब्राउन कलर के बॉडीकॉन ड्रेस में स्टनिंग दिखीं। उनके लुक को आप 400 के अंदर रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

रश्ड मैस्ड ऑफ शोल्डर ड्रेस

रश्ड मैस्ड ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन आप किसी क्वीन से कम नहीं लगेंगी। अपने फैशन को बढ़ाएं और मार्केट से फैशनेबल बॉडीकॉन ड्रेस 500 के अंदर तक खरीदें। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लंजिंग नेक बॉडीकॉन ड्रेस

अगर कम बजट में आप फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो प्लंजिंग नेकलाइन वाले बॉडीकॉन ड्रेस 400 से 500 तक की रेंज में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्वेन ड्रेस

सीक्वेन ड्रेस पार्टी वियर के लिए कुछ खास ड्रेस की तलाश कर रही हैं तो सीक्विन वर्क वाली बॉडीकॉन ड्रेस पहन खुद को स्टाइलिश दिखाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्वीटहार्टनेकलाइन ड्रेस

बरगंडी कलर की स्वीटहार्ट नेकलाइन ड्रेस किसी भी मौके को ज्यादा खास बना सकती हैं। स्लिम फिगर हो या कर्वी, दोनों पर ऐसी ड्रेस खूब जचेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

हाईनेक बॉडीकॉन रश्ड मैस्ड

ठंडियों में खुद को कवर करने के लिए आप हाईनेक बॉडीकॉन रश्ड मैस्ड के डिफरेंट कलर और डिजाइन पसंद कर सकती हैं। हाईनेक बॉडीकॉन रश्ड मैस्ड विंटर के लिए बेस्ट है।

Image credits: pinterest

भाई की मेहंदी सेरेमनी में छाएंगी आप ही आप, पहनें Aditi Rao से आउटफिट्स

लो बजट में हाई फैशन, Pooja Hegde की साड़ी स्टाइल 2K में अपनाएं !

तमन्ना भाटिया के इन 5 वेस्टर्न लुक्स से दिखें फैशनेबल और कॉन्फिडेंट!

जेठानी भी जलेगी! ससुराल में नई बहू पहनें सिजलिंग Blouse Designs