घर में शादी है लेकिन बजट कम हैं तो अब टेंशन लेने की बजाय पूजा हेगड़े का साड़ी कलेक्शन ट्राई करें। जिसे आप 1000-1500 रुपए में रिक्रिएट कर सकती हैं।
पूजा हेगड़े डबल शेड साड़ी में शानदार लग रही हैं। बाजार में 1500 रुपए तक मिल जायेगी। जिसे आप हैवी वर्क ब्लाउज या फिर अनकट जूलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।
कम पैसों में शानदार लुक पाना है तो टिशू साड़ी खरीद सकती हैं। 1000-1200 रु तक ये मिल जाएगी। जिसे आप राउंड नेक ब्लाउज या फिर लॉन्ग जूलरी संग टीमअप करें।
नेट जॉर्जट साड़ी हमेशा अट्रेक्टिव लुल देती है। साड़ी के बॉर्डर में मिरर वर्क है। एक्ट्रेस ने सीक्वेन ब्रालेट संग इसे पेयर किया। एस्थेटिक दिखना हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
यंग गर्ल्स हैवी की बजाय ऐसी रेडी टू वियर शादी-पार्टी के लिए चुनें। ये सोबर होकर भी एलीगेंट लगती है। बाजार में 1500 रुपए के अंदर प्लेन फैब्रिक साड़ी के कई पैटर्न मिल जायेंगे।
वेडिंग सीजन में चटक रंगों की बात अलग होती है। आप भी वाइब्रेंट दिखना चाह रही हैं तो पूजा हेगड़े की सिल्वर एंब्रॉयडरी साड़ी चुनें। इसे खरीदने के लिए 2000-2500 रु खर्च करने पड़ेंगे।
मैरिड वुमन से लेकर यंग गर्ल्स बनारसी साड़ी की दीवानी है। आप भी उन्हीं में से हैं तो हैवी-वाइब्रेंट कलर की बजाय सिंपल बेंज डबल शेड साड़ी चुनें। ये स्लीवलेस ब्लाउज संग प्यारी लगेगी।