लो बजट में हाई फैशन, Pooja Hegde की साड़ी स्टाइल 2K में अपनाएं !
Other Lifestyle Nov 25 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:INSTAGRAM
Hindi
रफल साड़ी डिजाइन
घर में शादी है लेकिन बजट कम हैं तो अब टेंशन लेने की बजाय पूजा हेगड़े का साड़ी कलेक्शन ट्राई करें। जिसे आप 1000-1500 रुपए में रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
सिल्क साड़ी डिजाइन
पूजा हेगड़े डबल शेड साड़ी में शानदार लग रही हैं। बाजार में 1500 रुपए तक मिल जायेगी। जिसे आप हैवी वर्क ब्लाउज या फिर अनकट जूलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
टिशू साड़ी डिजाइन
कम पैसों में शानदार लुक पाना है तो टिशू साड़ी खरीद सकती हैं। 1000-1200 रु तक ये मिल जाएगी। जिसे आप राउंड नेक ब्लाउज या फिर लॉन्ग जूलरी संग टीमअप करें।
Image credits: Instagram
Hindi
नेट जॉर्जट साड़ी
नेट जॉर्जट साड़ी हमेशा अट्रेक्टिव लुल देती है। साड़ी के बॉर्डर में मिरर वर्क है। एक्ट्रेस ने सीक्वेन ब्रालेट संग इसे पेयर किया। एस्थेटिक दिखना हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
रेडी टू वियर साड़ी
यंग गर्ल्स हैवी की बजाय ऐसी रेडी टू वियर शादी-पार्टी के लिए चुनें। ये सोबर होकर भी एलीगेंट लगती है। बाजार में 1500 रुपए के अंदर प्लेन फैब्रिक साड़ी के कई पैटर्न मिल जायेंगे।
Image credits: Instagram
Hindi
एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी
वेडिंग सीजन में चटक रंगों की बात अलग होती है। आप भी वाइब्रेंट दिखना चाह रही हैं तो पूजा हेगड़े की सिल्वर एंब्रॉयडरी साड़ी चुनें। इसे खरीदने के लिए 2000-2500 रु खर्च करने पड़ेंगे।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
बनारसी साड़ी
मैरिड वुमन से लेकर यंग गर्ल्स बनारसी साड़ी की दीवानी है। आप भी उन्हीं में से हैं तो हैवी-वाइब्रेंट कलर की बजाय सिंपल बेंज डबल शेड साड़ी चुनें। ये स्लीवलेस ब्लाउज संग प्यारी लगेगी।