Hindi

लो बजट में हाई फैशन, Pooja Hegde की साड़ी स्टाइल 2K में अपनाएं !

Hindi

रफल साड़ी डिजाइन

घर में शादी है लेकिन बजट कम हैं तो अब टेंशन लेने की बजाय पूजा हेगड़े का साड़ी कलेक्शन ट्राई करें। जिसे आप 1000-1500 रुपए में रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

सिल्क साड़ी डिजाइन

पूजा हेगड़े डबल शेड साड़ी में शानदार लग रही हैं। बाजार में 1500 रुपए तक मिल जायेगी। जिसे आप हैवी वर्क ब्लाउज या फिर अनकट जूलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

टिशू साड़ी डिजाइन

कम पैसों में शानदार लुक पाना है तो टिशू साड़ी खरीद सकती हैं। 1000-1200 रु तक ये मिल जाएगी। जिसे आप राउंड नेक ब्लाउज या फिर लॉन्ग जूलरी संग टीमअप करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

नेट जॉर्जट साड़ी

नेट जॉर्जट साड़ी हमेशा अट्रेक्टिव लुल देती है। साड़ी के बॉर्डर में मिरर वर्क है। एक्ट्रेस ने सीक्वेन ब्रालेट संग इसे पेयर किया। एस्थेटिक दिखना हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

यंग गर्ल्स हैवी की बजाय ऐसी रेडी टू वियर शादी-पार्टी के लिए चुनें। ये सोबर होकर भी एलीगेंट लगती है। बाजार में 1500 रुपए के अंदर प्लेन फैब्रिक साड़ी के कई पैटर्न मिल जायेंगे। 

Image credits: Instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी

वेडिंग सीजन में चटक रंगों की बात अलग होती है। आप भी वाइब्रेंट दिखना चाह रही हैं तो पूजा हेगड़े की सिल्वर एंब्रॉयडरी साड़ी चुनें। इसे खरीदने के लिए 2000-2500 रु खर्च करने पड़ेंगे।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

बनारसी साड़ी

मैरिड वुमन से लेकर यंग गर्ल्स बनारसी साड़ी की दीवानी है। आप भी उन्हीं में से हैं तो हैवी-वाइब्रेंट कलर की बजाय सिंपल बेंज डबल शेड साड़ी चुनें। ये स्लीवलेस ब्लाउज संग प्यारी लगेगी।

Image credits: Pinterest

तमन्ना भाटिया के इन 5 वेस्टर्न लुक्स से दिखें फैशनेबल और कॉन्फिडेंट!

जेठानी भी जलेगी! ससुराल में नई बहू पहनें सिजलिंग Blouse Designs

Lady Boss सी Vibe देगी बटीक प्रिंट साड़ी, 1k में मिलेंगे धांसू डिजाइन

Slim गर्ल की खूब बलखेगी पतली कमरिया! चुनें Sreeleela से 7 ब्लाउज