Hindi

Lady Boss सी Vibe देगी बटीक प्रिंट साड़ी, 1k में मिलेंगे धांसू डिजाइन

Hindi

बटीक प्रिंट साड़ियों की खासियत

बटीक प्रिंट साड़ी कॉटन फैब्रिक में बनाई जाती है, जिसमें व्हाइट कलर से बड़े-बड़े प्रिंट्स दिए रहते हैं। यह साड़ी फॉर्मल वियर या ऑफिस में बेहद ही स्टाइलिश लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चंदेरी कॉटन बटीक प्रिंट साड़ी

चंदेरी कॉटन ड्यूरेबल फैब्रिक होता है, जिसमें बटीक प्रिंट बहुत ही क्लासी लगता है। आप येलो बेस में व्हाइट बटीक प्रिंट साड़ी ऑफिस में कैरी करके बॉस लेडी लुक पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बटीक प्रिंट साड़ी विथ कंट्रास्ट ब्लाउज

रेड बेस में व्हाइट कलर की बटीक प्रिंट साड़ी में आप एकदम क्लासी लगेंगी। इसके साथ कंट्रास्ट में आप येलो कलर का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लू एंड व्हाइट बटीक प्रिंट साड़ी

बटीक प्रिंट साड़ियों में व्हाइट और ब्लू रंग का कॉम्बिनेशन बहुत ही सोबर और क्लासी लगता है। अब ब्लू बेस में व्हाइट प्रिंट वाली साड़ी ऑफिस पहनकर एकदम बॉसी लुक पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राउन बटीक प्रिंट साड़ी

ब्लैक कलर के स्लीवलेस ब्लाउज पर आप ब्राउन कलर की बटीक साड़ी ऑफिस में कैरी कर सकती हैं। जिसमें बहुत ही खूबसूरत सा फ्लोरल डिजाइन व्हाइट प्रिंट दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक बटीक प्रिंट साड़ी

ऑफिस में मीटिंग के दौरान ब्लैक कलर भी आपके लुक को एन्हांस करेगा। आप ब्लैक बेस में व्हाइट बटीक प्रिंट स्टाइल की साड़ी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्पल बटीक प्रिंट साड़ी

अगर आप वाइब्रेंट कलर ऑफिस में पहनना पसंद करती हैं, तो आप पर्पल और व्हाइट कलर की बटीक साड़ी पहनें। उसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी स्टाइल कर अपने लुक को पूरा करें। 

Image credits: Pinterest

Slim गर्ल की खूब बलखेगी पतली कमरिया! चुनें Sreeleela से 7 ब्लाउज

लाल-गुलाबी पर पड़ेगी थोड़ा ज्यादा भारी! Try करें 6 Orange Lipstick शेड

फैशन+कॉन्फिडेंस का बेस्ट मेल ! सांवली सूरत पर खिलेंगे ये Blouse Design

पत्नी को फर्स्ट नाइट पर दें खास तोहफा ! चुनें Short Mangalsutra Design