Hindi

पत्नी को फर्स्ट नाइट पर दें खास तोहफा ! चुनें Short Mangalsutra Design

Hindi

मोती-मंगलसूत्र डिजाइन

फर्स्ट नाइट पर पत्नी को कुछ स्पेशल गिफ्ट करना चाहते हैं तो नयी जिंदगी की शुरुआत के उन्हें मॉर्डन मंगलसूत्र गिफ्ट करें। ये प्यारी की निशानी है जिसे पहन वह बहुत खूबसूरत दिखेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

शॉर्ट मंगलसूत्र डिजाइन

वर्किंग वुमन हैं तो ब्लैक बीड और चेन स्टाइल पर पत्तीदार मंगलसूत्र चुन सकती हैं। ये पूरा नेक भी कवर नहीं करता। आप इसे एथनिक-कैजुअल दोनों के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड-गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन

बजट अच्छा हैं तो डायमंड चिक फ्लावर पर बना ये मंगलसूत्र चुनें। न्यूली ब्राइड को ये डिजाइन क्लासी लुक देगा। आप इसे बनारसी साड़ी-सूट के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक बीड मंगलसूत्र डिजाइन

बिल्कुल सिंपल लुक चाहिए तो आप चेन वाला ब्लैक बीड मंलगसूत्र चुनें। आप नेक के हिसाब से लंबाई चुन सकती हैं। ये स्टोन और प्लेन दोनों पैटर्न पर मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पैडेंट मोती मंगलसूत्र

रोज डायमंड सर्किल पैडेंट वाला ये मोती मंगलसूत्र विंटर लुक में चार चांद लगाएगा। आप इसे डेली वियर से लेकर ऑफिस में फ्लान्ट कर सकती हैं। जूलरी शॉप पर इसकी कई डिजाइन मिल जायेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

चेन-मोती मंगलसूत्र

ब्लैक-गोल्ड मोती हमेशा महिलाओं का पसंदीदा रहा है। आप भी कुछ ट्रेडिशनल टच चाहती हैं तो वॉर्डरोब में ऐसा डिजाइन जरूर शामिल करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल चेन मंगलसूत्र

ज्यादा बजट नहीं है लेकिन स्टाइलिश दिखना है तो अब ब्लैक बीड चेन पर ऐसा मंगलसूत्र चुनें। जहां रोज-गोल्ड सर्किल चिक बोन पैंडेंट लगा हआ है। 

Image credits: Pinterest

भारी-भरकम नहीं, 7 Silk Striped साड़ी पहन लगेंगी महलों सी रानी!

Pretty Chic लगेंगी यंग गर्ल्स, राशा थड़ानी की 7 Hairstyle इतनी परफेक्ट

इराकी महिलाओं की खूबसूरती के 7 राज, जानिए कैसे दिखती हैं इतनी सुंदर

45 में भी पिया होंगे आपके दीवाने, पहनें Madhuri Dixit सी 5 Black Saree