पत्नी को फर्स्ट नाइट पर दें खास तोहफा ! चुनें Short Mangalsutra Design
Other Lifestyle Nov 25 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
मोती-मंगलसूत्र डिजाइन
फर्स्ट नाइट पर पत्नी को कुछ स्पेशल गिफ्ट करना चाहते हैं तो नयी जिंदगी की शुरुआत के उन्हें मॉर्डन मंगलसूत्र गिफ्ट करें। ये प्यारी की निशानी है जिसे पहन वह बहुत खूबसूरत दिखेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
शॉर्ट मंगलसूत्र डिजाइन
वर्किंग वुमन हैं तो ब्लैक बीड और चेन स्टाइल पर पत्तीदार मंगलसूत्र चुन सकती हैं। ये पूरा नेक भी कवर नहीं करता। आप इसे एथनिक-कैजुअल दोनों के साथ वियर कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
डायमंड-गोल्ड मंगलसूत्र डिजाइन
बजट अच्छा हैं तो डायमंड चिक फ्लावर पर बना ये मंगलसूत्र चुनें। न्यूली ब्राइड को ये डिजाइन क्लासी लुक देगा। आप इसे बनारसी साड़ी-सूट के साथ वियर कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्लैक बीड मंगलसूत्र डिजाइन
बिल्कुल सिंपल लुक चाहिए तो आप चेन वाला ब्लैक बीड मंलगसूत्र चुनें। आप नेक के हिसाब से लंबाई चुन सकती हैं। ये स्टोन और प्लेन दोनों पैटर्न पर मिल जायेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
पैडेंट मोती मंगलसूत्र
रोज डायमंड सर्किल पैडेंट वाला ये मोती मंगलसूत्र विंटर लुक में चार चांद लगाएगा। आप इसे डेली वियर से लेकर ऑफिस में फ्लान्ट कर सकती हैं। जूलरी शॉप पर इसकी कई डिजाइन मिल जायेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
चेन-मोती मंगलसूत्र
ब्लैक-गोल्ड मोती हमेशा महिलाओं का पसंदीदा रहा है। आप भी कुछ ट्रेडिशनल टच चाहती हैं तो वॉर्डरोब में ऐसा डिजाइन जरूर शामिल करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल चेन मंगलसूत्र
ज्यादा बजट नहीं है लेकिन स्टाइलिश दिखना है तो अब ब्लैक बीड चेन पर ऐसा मंगलसूत्र चुनें। जहां रोज-गोल्ड सर्किल चिक बोन पैंडेंट लगा हआ है।