45 में भी पिया होंगे आपके दीवाने, पहनें Madhuri Dixit सी 5 Black Saree
Other Lifestyle Nov 25 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें माधुरी की ब्लैक साड़ी
माधुरी दीक्षित के खूबसूरत साड़ी कलेक्शन से पाएं इंस्पिरेशन। सिल्क, प्री-ड्रेप्ड, नेट और जॉर्जेट साड़ियों से अपने लुक को बनाएं स्टाइलिश और जवां।
Image credits: Instagram
Hindi
सिल्क साड़ी
मॉर्डन साड़ी के साथ-साथ माधुरी ने ट्रेडिश्नल साड़ी को भी बेहद खूबसूरती से स्टाइल किया है। ब्लैक कलर की ये सिल्क की साड़ी दिखने में खूबसूरत तो है, ही साथ ही पहनने में क्लासी है।
Image credits: Instagram
Hindi
प्री-ड्रेप साड़ी
प्री-ड्रेप साड़ी सिर्फ यंग गर्ल के लिए नहीं, इसे अगर अच्छे से स्टाइळ किया जाए तो 40-45 की महिलाएं भी यंग लुक पा सकती हैं। प्री-ड्रेप साड़ी पहनने के साथ-साथ दिखने में भी क्लासी है।
Image credits: Instagram
Hindi
नेट साड़ी विथ सीक्वेन वर्क
कौन कहता है नेट साड़ी का फैशन आउट हो गया, माधुरी ही नहीं बॉलीवुड की कई सारी सेलेब्स खूबसूरती से नेट की साड़ी स्टाइल करती हैं। आप भी माधुरी की तरह ऐसे ब्लैक साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
जॉर्जेट साड़ी विथ सीक्वेन वर्क
ब्लाउज यदि डिजाइनर और यूनिक हो तो किसी भी फैब्रिक के साड़ी को खूबसूरत और क्लासी बना देती है। इस तरह के जॉर्जेट साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहन ब्लैक साड़ी में आप बी छा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉर्डर वर्क साड़ी
कट स्लीव ब्लाउज के साथ खूबसूरती से पेयर किया गया माधुरी का ये गोल्डन जरी बॉर्डर वाली साड़ी दिखने में खूबसूरत और क्लासी लग रही है। इस तरह की साड़ी को हर इंवेंट में पहन सकते हैं।