पति को इंप्रेस करने का सीक्रेट ! साड़ी और Mahira Sharma हेयर लुक
Other Lifestyle Nov 25 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
माहिरा शर्मा हेयर स्टाइल
माहिरा शर्मा इंटरनेट सेंसेशनहैं। उनका हर लुक वायरल हो जाता है। साड़ी से सूट तक वह हर आटउफिट में ग्लैमरस दिखती हैं। ऐसे में सूट-साड़ी के साथ आप एक्ट्रेस की हेयर स्टाइल ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
वेवी हेयर स्टाइल
मीडियम हेयर पर महिरा शर्मा से वेवी हेयर स्टाइल प्यारी लगेगी। एक्ट्रेस ने प्लेन साड़ी और ब्रालेट ब्लाउज को मिनिमल रखथे हुए वेव्स चुनें हैं। ये बालों को बाउंसी बनाती है।
Image credits: instagram
Hindi
लूज ब्रेड हेयर स्टाइल
लूज ब्रेड का फैशन 2024 में जमकर पसंद किया जा रहा है। माहिरा शर्मा ने हैवी लहंगे के साथ मिनिमल हेयर स्टाइल चुनें। उन्होंने सीधी मांग पर ब्रेड बनाई है और फ्रंट में फ्लीक्स दिये हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मैसी बन हेयर स्टाइल
कैजुअल से साड़ी तक मैसी बन ग्लैमरस लुक देता है। माहिरा शर्मा ने बैकलेस ब्रालेट को ग्लैमरस बनाते हुए बाउंसी जूड़ा बनाया है। आप भी क्लासी दिखना चाहती हैं तो इसे ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
कर्ल हेयर स्टाइल
बिना महिलाओं की हेयर स्टाइल अधूरी मानी जाती है। आजकल प्लेन लुक ज्यादा पंसद किया जा रहा है। माहिरा ने साटन नेट ब्लाउज और कर्ल संग कंप्लीट किया है।
Image credits: social media
Hindi
हेयर स्टाइटल विद पफ
ब्रेड-बन से हटकर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो पफ चुनें। बाल मिड पार्ट में बांटते हुए फ्लीक्स निकालें फिर पीछे से लो पफ बनाकर हेयर स्ट्रेट करें। ये इंस्टेंट लुक के लिए बेस्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल गजरा हेयर स्टाइल
एथनिक आउटफिट के साथ गजरा खिलता है। महिरा शर्मा ने फ्रेंच ब्रेड बनाते हुए गजरा लगाया है। आप बालों के साथ ज्यादा-तामझाम पसंद नहीं करती हैं तो 7-10 में इसे बना सकती हैं।