Hindi

पति को इंप्रेस करने का सीक्रेट ! साड़ी और Mahira Sharma हेयर लुक

Hindi

माहिरा शर्मा हेयर स्टाइल

माहिरा शर्मा इंटरनेट सेंसेशनहैं। उनका हर लुक वायरल हो जाता है। साड़ी से सूट तक वह हर आटउफिट में ग्लैमरस दिखती हैं। ऐसे में सूट-साड़ी के साथ आप एक्ट्रेस की हेयर स्टाइल ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

वेवी हेयर स्टाइल

मीडियम हेयर पर महिरा शर्मा से वेवी हेयर स्टाइल प्यारी लगेगी। एक्ट्रेस ने प्लेन साड़ी और ब्रालेट ब्लाउज को मिनिमल रखथे हुए वेव्स चुनें हैं। ये बालों को बाउंसी बनाती है।

Image credits: instagram
Hindi

लूज ब्रेड हेयर स्टाइल

लूज ब्रेड का फैशन 2024 में जमकर पसंद किया जा रहा है। माहिरा शर्मा ने हैवी लहंगे के साथ मिनिमल हेयर स्टाइल चुनें। उन्होंने सीधी मांग पर ब्रेड बनाई है और फ्रंट में फ्लीक्स दिये हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मैसी बन हेयर स्टाइल

कैजुअल से साड़ी तक मैसी बन ग्लैमरस लुक देता है। माहिरा शर्मा ने बैकलेस ब्रालेट को ग्लैमरस बनाते हुए बाउंसी जूड़ा बनाया है। आप भी क्लासी दिखना चाहती हैं तो इसे ट्राई करें। 

Image credits: instagram
Hindi

कर्ल हेयर स्टाइल

बिना महिलाओं की हेयर स्टाइल अधूरी मानी जाती है। आजकल प्लेन लुक ज्यादा पंसद किया जा रहा है। माहिरा ने साटन नेट ब्लाउज और कर्ल संग कंप्लीट किया है। 

Image credits: social media
Hindi

हेयर स्टाइटल विद पफ

ब्रेड-बन से हटकर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो पफ चुनें। बाल मिड पार्ट में बांटते हुए फ्लीक्स निकालें फिर पीछे से लो पफ बनाकर हेयर स्ट्रेट करें। ये इंस्टेंट लुक के लिए बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल गजरा हेयर स्टाइल

एथनिक आउटफिट के साथ गजरा खिलता है। महिरा शर्मा ने फ्रेंच ब्रेड बनाते हुए गजरा लगाया है। आप बालों के साथ ज्यादा-तामझाम पसंद नहीं करती हैं तो 7-10 में इसे बना सकती हैं।

Image credits: instagram

महंगे संतरे के छिलकों को फेंके नहीं, बना लें 6 काम की चीजें

Couple Ring से बढ़ाएं रिश्ते की चमक, सुहागरात पर पार्टनर को दें गिफ्ट

Bhumi Pednekar vs Samiksha Pednekar: किसका स्टाइल गेम हैं No. 1

कभी टॉवल लपेटी-कभी बनीं सुपर वूमेन, देखें Rakhi Sawant का फैशन ब्लंडर