कभी टॉवल लपेटी-कभी बनीं सुपर वूमेन, देखें Rakhi Sawant का फैशन ब्लंडर
Other Lifestyle Nov 25 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
राखी सावंत का वीयर्ड फैशन
राखी सावंत हमेशा लाइमलाइट में रहने के लिए कुछ ना कुछ यूनिक करती रहती हैं। एक बार वह पिंक कलर की टू पीस बिकनी के ऊपर अपनी कमर पर चैन और ताला लगाकर तक पहुंच गई थी।
Image credits: social media
Hindi
राखी सावंत का हॉलीवुड स्टाइल
राखी सावंत अपनी ड्रेस के साथ अपनी एसेसरीज में भी कुछ ना कुछ अनोखा करती रहती हैं। एक पार्टी के दौरान वह ब्लैक ड्रेस के साथ रेड कलर का एक बड़ा सा फ्लावर अपने सिर पर लगाकर पहुंची थी।
Image credits: social media
Hindi
हिजाब पर पहनीं डायमंड ज्वेलरी
राखी सावंत लाल रंग का हिजाब पहनकर उसके ऊपर डायमंड का क्राउन और नेकपीस पहनी भी दिखी थी।
Image credits: social media
Hindi
राखी सावंत की टॉवल ड्रेस
हॉलीवुड सेलिब्रिटी की मेट गाला ड्रेस से इंस्पिरेशन लेते हुए राखी सावंत एक इवेंट के दौरान लाल रंग की टॉवल लपेटकर पहुंच गई थी और उसके साथ उन्होंने डायमंड ज्वेलरी पेयर की थी।
Image credits: social media
Hindi
पीएम नरेंद्र मोदी से इंस्पायर्ड हुई राखी सावंत
लाइमलाइट में आने के लिए एक बार राखी सावंत ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पर प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की खूब सारी तस्वीर पेस्ट करके पहुंच गई थी।
Image credits: social media
Hindi
दिवाली का पटाखा बनीं राखी सावंत
दीपावली से पहले राखी सावंत मुंबई की सड़कों में एलईडी लाइट लगी हुई ड्रेस पहनी भी नजर आई थी।
Image credits: social media
Hindi
पर्पल लिपस्टिक में दिखीं राखी सावंत
ड्रेसेस के अलावा राखी सावंत मेकअप में भी कई वीयर्ड लुक अपना चुकी हैं। एक बार वह व्हाइट कलर की प्रिंसेस गाउन के साथ पर्पल आईशेड और पर्पल लिपस्टिक लगाए नजर आई थी।