डोरी से खिचे आएंगे रूठे पिया, चोली के पीछे बनवाएं Backless Dori Design
Other Lifestyle Nov 25 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
मल्टीपल डोरी ब्लाउज
लाइट एंब्रॉयडरी साड़ियों या लहंगों के साथ। आप इस तरह का मल्टीपल डोरी ब्लाउज बनवा सकते हैं। ये आपको बैक को बहुत ही हॉट लुक देने का काम करेगा।
Image credits: social media
Hindi
डीप बैक विद डबल डोरी
बैकलेस, या डीप यू-शेप या वी-शेप बैक के साथ डबल डोरी लगाई जाती है। बैकलेस लुक के लिए परफेक्ट ये परफेक्ट आइडिया है। वेडिंग साड़ियों के साथ ऐसे डिजाइन कमाल लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
क्रिस-क्रॉस डोरी डिजाइन
यह डिजाइन बहुत ही यूनिक और मॉडर्न दिखता है। प्रिंटेड या प्लेन साड़ियों के साथ आप ऐसा ब्लाउज बनवा सकती हैं। इस लुक को स्लीक पोनीटेल या बन हेयर स्टाइल के साथ पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंगल डोरी बैकलेस डिजाइन
ट्रेडिशनल वियर में मॉडर्न टच चाहती हैं तो आपके लिए इस तरह का हैवी वीनेक सिंगल डोरी बैकलेस डिजाइन परफेक्ट रहेगा। कॉटन साड़ियों के साथ इसे पहनकर लुक कंप्लीट करें।
Image credits: pinterest
Hindi
नॉड स्टाइल डोरी ब्लाउज
अगर आप एडजस्टेबल में डोरी ब्लाउज डिजाइन बनवाना चाहती हैं तो इस तरह का बैकलेस हॉल्टर नेक नॉड स्टाइल डोरी ब्लाउज आजमाएं। बड़े झुमके और चूड़ियों के साथ इसे जरूर पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
टैसल डोरी डिजाइन
डोरी के सिरों पर टैसल्स, बीड्स या जरी वर्क वाले ब्लाउज डिजाइन शादी और फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं। कांजीवरम या हैवी वर्क वाली साड़ियों के साथ इनको स्टाइल करें।