लाइट एंब्रॉयडरी साड़ियों या लहंगों के साथ। आप इस तरह का मल्टीपल डोरी ब्लाउज बनवा सकते हैं। ये आपको बैक को बहुत ही हॉट लुक देने का काम करेगा।
बैकलेस, या डीप यू-शेप या वी-शेप बैक के साथ डबल डोरी लगाई जाती है। बैकलेस लुक के लिए परफेक्ट ये परफेक्ट आइडिया है। वेडिंग साड़ियों के साथ ऐसे डिजाइन कमाल लगते हैं।
यह डिजाइन बहुत ही यूनिक और मॉडर्न दिखता है। प्रिंटेड या प्लेन साड़ियों के साथ आप ऐसा ब्लाउज बनवा सकती हैं। इस लुक को स्लीक पोनीटेल या बन हेयर स्टाइल के साथ पहनें।
ट्रेडिशनल वियर में मॉडर्न टच चाहती हैं तो आपके लिए इस तरह का हैवी वीनेक सिंगल डोरी बैकलेस डिजाइन परफेक्ट रहेगा। कॉटन साड़ियों के साथ इसे पहनकर लुक कंप्लीट करें।
अगर आप एडजस्टेबल में डोरी ब्लाउज डिजाइन बनवाना चाहती हैं तो इस तरह का बैकलेस हॉल्टर नेक नॉड स्टाइल डोरी ब्लाउज आजमाएं। बड़े झुमके और चूड़ियों के साथ इसे जरूर पहनें।
डोरी के सिरों पर टैसल्स, बीड्स या जरी वर्क वाले ब्लाउज डिजाइन शादी और फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं। कांजीवरम या हैवी वर्क वाली साड़ियों के साथ इनको स्टाइल करें।