Hindi

ब्राइडल प्री-वेडिंग शूट्स के लिए परफेक्ट,भोजपुरी एक्ट्रेस का ये आउटफिट

Hindi

खेसारी लाल यादव के साथ काम कर चुकीं नेहा मलिक

भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ जोड़ी बनाने वाली नेहा मलिक ने बेहद ग्लैमरस लुक दिखाया है। फैंस ने उन्हें ब्यूटी क्वीन बताया है।

Image credits: @neha malik
Hindi

भोजपुरिया दर्शको की बनी फेवरेट

नेहा मलिक फैशनसिस्टा के तौर पर पहचान बना चुकी हैं। वे अपने अंदाज और अदाओं से भोजपुरी दर्शकों की फेवरेट बन चुकी हैं।

Image credits: @neha malik
Hindi

ड्रेस का डिजाइन

नेहा मलिक ने हाल ही में डीप नेकलाइन वाली सिल्वर और क्रीम साइनिंग लहंगा-चोली पहना है, इसमें महीन एम्ब्रॉइडरी और सीक्विन वर्क आउटफिट को खास बना रहा है।

Image credits: @neha malik
Hindi

ग्लॉसी फिनिशिंग

नेहा मलिक के आउटफिट में क्रिस्टल और बीड्स का भी इस्तेमाल किया गया है, जो इसे अट्रेक्टिव और गॉर्जियस लुक दे रहा है।

Image credits: @neha malik
Hindi

ग्लैमरस मेकअप

 नेहा ने अपने इस लुक के लिए न्यूड टोन मेकअप किया है, जिसमें हाईलाइटेड चीक्स, शिमरी आईशैडो और ग्लॉसी लिप्स उन्हें क्लासी लुक दे रहा है ।

Image credits: @neha malik
Hindi

हेयरस्टाइल

 नेहा मलिक ने अपने इस लुक के लिए बालों को खुला रखते हुए  वॉल्यूमिनस सेटिंग की है। जो उनके लुक को बेहद स्टाइलिश बना रहा है। 

Image credits: @neha malik
Hindi

ज्वेलरी

नेहा मलिक ने गले में लाइट वेट ज्वेलरी कैरी की है, ईयरिंग्स उनके लुक को क्लासी, एलिगेंट बना रहे हैं।

Image credits: @neha malik
Hindi

फैब्रिक क्वालिटी

 फैब्रिक हाई-क्वालिटी नेट और शिमरी मटेरियल वाली ये ड्रेस किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: @neha malik
Hindi

अट्रेक्टिव पोज

नेहा मलिक ने डिफरेंट एंगल में लेटकर दिए पोज़ दिए हैं। इसमें उनका चार्म और कॉन्फिडेंस नजर आ रहा है।

Image credits: @neha malik
Hindi

ट्रेंडसेटर वाइब्स

नेहा मलिक का ये लेटेस्ट लुक ब्राइडल प्री-वेडिंग शूट्स और इवेंट्स के लिए ट्रेंडसेट कर सकता है।

Image credits: @neha malik

दुल्हन दिखेगी राजशाही, 1-1 साड़ी पर जचेंगे Deepika से 7 Jewellery Sets

प्यार में लापता होंगे पिया ! साड़ी संग चुनें Nitanshi Goel से 7 ब्लाउज

बटरफ्लाई ब्लाउज, सिल्वर साड़ी, भूमि पेडनेकर का हुस्न देख भरेंगे आहें

1500 में तमन्ना होगी पूरी ! पार्टी में पहनें Tanya Sharma जैसी 7 साड़ी