प्यार में लापता होंगे पिया ! साड़ी संग चुनें Nitanshi Goel से 7 ब्लाउज
Other Lifestyle Nov 24 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
वी नेक डिजाइन
लहंगा-साड़ी के लिए ब्लाउज की तलाश हैं तो आप नितांशी गोयल जैसा वी नेक ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देने के साथ अलग से फ्लॉन्ट होता है।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टीकलर ब्लाउज डिजाइन
हर महिला के वॉर्डरोब में नितांशी से राजस्थानी मिरर थ्रेड मल्टीकलर ब्लाउज होना चाहिए। आप इसे प्लेन, लहरिया और बनारसी साड़ी के साथ वियर कर अप्सरा लग सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बैकलेस ब्लाउज डिजाइन
ज्यादा रिवीलिंग ब्लाउज पसंद नहीं हैं तो आप कटआउट पैर्टन पर इस तरह का बैकलेस ब्लाउजचुनें। ये ट्राइंगुलर शेप में है। वहीं डोरी हैवी रखी गई हैं जिसे बैकलेस ब्लाउज पर नजर नहीं जा रही।
Image credits: instagram
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज
ट्यूब स्टाइल ये इलास्टिक हॉल्टर नेक ब्लाउज साड़ी के साथ जबरदस्त लुक देगा। आप पार्टी में राउडी लुक चाहती हैं तो वॉर्डरोब में इसे शामिल करें। रेडीमेड भी ऐसी ब्लाउज मिल जायेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
रफल स्लीव ब्लाउज
साड़ी हो या लहंगा रफल स्लीव ब्लाउज कम पैसों में शानदार लुक देता है। आप इसे फुल नेकलाइन या फिर वी नेक पर चुनें। रेडीमेड भी इस ब्लाउज की ढेरों वैरायटी मौजूद हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मोती वर्क ब्लाउज
यू शेप मोती वर्क ब्लाउज में नितांशी का नूर दिखते बन रह है। आप साड़ी के ब्लाउज भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जहां नेकलाइन हल्की रखी गई है आप चाहें तो इसे डीप रखें।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी ब्लाउज डिजाइन
बनारसी फैब्रिक पर तैयार ये ब्लाउज ठंड से बचाने के साथ फैशन भी अव्वल दर्जे का देगा। स्लीव्स क्वार्टर हैं। नेकलाइन में एक्स्ट्रा कपड़ा लगाया है कंफर्टेबल नहीं है तो डीप नेक चुनें।