लहंगा-साड़ी के लिए ब्लाउज की तलाश हैं तो आप नितांशी गोयल जैसा वी नेक ब्लाउज सिलवा सकती हैं। ये ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देने के साथ अलग से फ्लॉन्ट होता है।
हर महिला के वॉर्डरोब में नितांशी से राजस्थानी मिरर थ्रेड मल्टीकलर ब्लाउज होना चाहिए। आप इसे प्लेन, लहरिया और बनारसी साड़ी के साथ वियर कर अप्सरा लग सकती हैं।
ज्यादा रिवीलिंग ब्लाउज पसंद नहीं हैं तो आप कटआउट पैर्टन पर इस तरह का बैकलेस ब्लाउजचुनें। ये ट्राइंगुलर शेप में है। वहीं डोरी हैवी रखी गई हैं जिसे बैकलेस ब्लाउज पर नजर नहीं जा रही।
ट्यूब स्टाइल ये इलास्टिक हॉल्टर नेक ब्लाउज साड़ी के साथ जबरदस्त लुक देगा। आप पार्टी में राउडी लुक चाहती हैं तो वॉर्डरोब में इसे शामिल करें। रेडीमेड भी ऐसी ब्लाउज मिल जायेंगे।
साड़ी हो या लहंगा रफल स्लीव ब्लाउज कम पैसों में शानदार लुक देता है। आप इसे फुल नेकलाइन या फिर वी नेक पर चुनें। रेडीमेड भी इस ब्लाउज की ढेरों वैरायटी मौजूद हैं।
यू शेप मोती वर्क ब्लाउज में नितांशी का नूर दिखते बन रह है। आप साड़ी के ब्लाउज भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जहां नेकलाइन हल्की रखी गई है आप चाहें तो इसे डीप रखें।
बनारसी फैब्रिक पर तैयार ये ब्लाउज ठंड से बचाने के साथ फैशन भी अव्वल दर्जे का देगा। स्लीव्स क्वार्टर हैं। नेकलाइन में एक्स्ट्रा कपड़ा लगाया है कंफर्टेबल नहीं है तो डीप नेक चुनें।