Hindi

Mom की पुरानी टिशू साड़ी से 1K में बनवा लें ये डिजाइनर ड्रेस

Hindi

पेप्लम टॉप एंड धोती पैंट्स

अगर आपके पास प्लेन या बॉर्डर वाली टिशू की साड़ी है, तो आप उससे इस तरह का धोती स्टाइल पैंट और शॉर्ट पेप्लम टॉप बनवाकर एकदम डिजाइनर ड्रेस बनवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

एथेनिक गाउन

टिशू फैब्रिक में एथेनिक लॉन्ग गाउन भी बहुत ही स्टाइलिश और डिजाइनर लगती है। आप इस तरह की गाउन अपनी पुरानी टिशू साड़ी से बनवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सूट सेट

शादी-पार्टी में टिशू सूट्स भी काफी चलन में है। ऐसे में पुरानी टिशू की साड़ी से आप प्लाजो पैंट और लॉन्ग कुर्ता बनवा सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट में ही कोई टिशू की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

अंगरखा कुर्ती डिजाइन

टिशू फैब्रिक में अंगरखा कुर्ती भी आपको एकदम डिजाइनर और एलिगेंट लुक देगी। आप इस तरह के अंगरखा को किसी भी वेडिंग या फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

शरारा सेट

टिशू फैब्रिक में शरारा सेट भी बहुत ही रॉयल लुक आपको देगा। आप इससे प्लीटेड शरारा और शॉर्ट कुर्ता स्टिच करवाएं।

Image credits: social media
Hindi

टिशू लहंगा

5 मीटर लंबी टिशू की साड़ी को अगर आप पूरा यूटिलाइज करना चाहती हैं, तो इससे मोनोग्राम लहंगा डिजाइन करवाएं। आप चाहे तो इसमें डिफरेंट कलर की लेस भी लगवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

काफ्तान को-ओर्ड सेट

काफ्तान सूट एकदम नवाबी और रॉयल लुक देते हैं। आप पुरानी टिशू साड़ी से कप्तान को-ओर्ड सेट बनवा सकती हैं। ऑफिस पार्टी या मीटिंग के लिए ये लुक परफेक्ट है।

Image credits: social media
Hindi

जंपसूट

मम्मी की टिशू की साड़ी से अगर आप कुछ ट्रेंडी और इंडो वेस्टर्न बनवाना चाहती हैं, तो टिशू का जंपसूट बनवाएं और इसे किसी भी पार्टी में कैरी करके सबकी वाहवाही लूटें।

Image Credits: social media