Hindi

शहजादी सी हसीन लगेंगी अदाएं, सर्दी में पहनें फिरन सूट की नई डिजाइन

Hindi

धोती-कुर्ता स्टाइल फिरन सूट

चाहे तो आप इस तरह के धोती-कुर्ता स्टाइल फिरन सूट लुक में दुपट्टे को स्किप भी कर सकती हैं।आप गोटा-पत्ती लेस की कई लेयर्स की मदद लेकर हैवी आउटलाइन के साथ सूट को फैंसी लुक दे सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग कुर्ती स्टाइल फिरन सूट

लूज स्टाइल में लॉन्ग स्टाइल कुर्ती आजकल काफी चलन में है। इस तरह के लुक के साथ में आप लंबा दिखने के दिखने के लिए चूड़ीदार की जगह शरारा पजामी को पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट फ्रॉक स्टाइल फिरन सूट

हैवी नेकलाइन के साथ आने वाले आप इस तरह के शॉर्ट फ्रॉक स्टाइल फिरन सूट को रीक्रिएट कर सकती हैं। इसमें आप बॉटम में सलवार या पटियाला बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रेड एंब्रायडरी फिरन सूट

घुटने तक की फिरन स्टाइल कमीज के साथ में एंकल लेंथ कम चूड़ी सलवार को स्टाइल करें। थ्रेड एंब्रायडरी फिरन सूट साथ आपको गले में दुपट्टा पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

फैंसी डिजाइन फिरन सूट

किसी पार्टी में जा रही हैं तो फैंसी लुक के लिए आप 3डी लुक में सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको हैवी पैटर्न वाली फिरन कुर्ती मिल जाएगी। इसे आप जरूर आजमाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग कुर्ता फिरन सूट

इस तरह का फिरन सूट आपको मार्केट में रेडीमेड लगभग 2,000 रुपये में मिल जाएगा। लूज डिजाइन की लॉन्ग कुर्ती को काफी पसंद किया जाने लगा है। ऐसी कुर्ती के साथ में आप पैंट स्टाइल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

पंजाबी स्टाइल फिरन सूट

इस तरह के लुक खासकर पंजाबी स्टाइल में कैरी किए जाते हैं। आप चाहे तो इसमें फिरन स्टाइल में चाक (स्लिट) में चौड़ी डिजाइन की लेस भी लगवा सकती हैं। ऐसे फिरन सूट काफी स्टनिंग लगते हैं।

Image credits: pinterest

बिना रूम हीटर 5°C में गर्म रहेगा रूम, 7 हैक्स के बढ़ाएं कमरे का तापमान

रजवाड़ी-लाख का गया फैशन, हाथों को राजसी लुक देंगे ये मोती बैंगल

पैरों में दिखेगी नजाकत, डेलीवियर के लिए चुनें ये बिछिया डिजाइन

Gold हाथी ईयरिंग्स के ये 8 यूनिक डिजाइन,जब पहनेंगी तो हर कोई कहेगा WoW