बिना रूम हीटर 5°C में गर्म रहेगा रूम, 7 हैक्स के बढ़ाएं कमरे का तापमान
Other Lifestyle Nov 24 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
क्या भी करते हैं रूम हीटर का इस्तेमाल
सर्दियों में अधिकतर लोग ठंड से बचने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसकी गर्म हवा स्किन के लिए नुकसानदायक होती है। ऐसे में नेचुरल तरीके से रूम को गर्म करें।
Image credits: Freepik
Hindi
खिड़की और दरवाजों को बंद रखें
दरवाजे और खिड़कियों को अच्छी तरह से बंद करें। कोने से अगर हवा आती है तो इसे अच्छी तरह से टेप या कपड़े से सील कर दें, ताकि किसी भी कोने से ठंडी हवा ना आए।
Image credits: Freepik
Hindi
दिन के समय खिड़की दरवाजे खोलें
दिन के समय जब धूप तेज होती है, तो खिड़कियों को खोल दें। सूरज की रोशनी आने से रूम का टेंपरेचर बढ़ जाता है।
Image credits: Freepik
Hindi
मोटे और डार्क पर्दों का इस्तेमाल करें
खिड़की और दरवाजे पर मोटे और गहरे रंग के पर्दे लगाएं। यह कमरे के अंदर की गर्मी को बाहर जाने से रोकते हैं और लंबे समय तक रूम को गर्म रखने में मदद करते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
गद्देदार कार्पेट और ब्लैंकेट बिछाएं
फर्श पर आप मोटे और गद्देदार कालीन या दरी बिछा सकते हैं। बेड पर चादर बिछाने से पहले एक मोटे ब्लैंकेट को बिछाए, इससे टेंपरेचर कम होने पर भी ठंड नहीं लगती है।
Image credits: Freepik
Hindi
मोमबत्ती और दीया जलाएं
शाम को कमरे का तापमान ठंडा होने लगे, तो अपने कमरे में मोमबत्ती या दीये जलाएं। इससे थोड़ी गर्मी पैदा होती है और रूम का टेंपरेचर बढ़ता है। हालांकि, सोने से पहले इन्हें बुझा दें।
Image credits: Freepik
Hindi
गर्म पानी की बोतल का करें इस्तेमाल
रात को सोते समय अपने सिरहाने एक गर्म पानी की बोतल रखें। इससे कमरे में लंबे समय तक गर्मी बनी रहती है।
Image credits: Freepik
Hindi
शीशे का करें इस्तेमाल
जब आप दिन के समय खिड़की और दरवाजे खोले तो सूरज की रोशनी के सामने एक शीशा लगा दें। ऐसा करने से सूरज की गर्मी चारों तरफ फैलती है और ठंड से भी राहत मिलती है।