Gold हाथी ईयरिंग्स के ये 8 यूनिक डिजाइन,जब पहनेंगी तो हर कोई कहेगा WoW
Other Lifestyle Nov 24 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
मोती लेयर एलीफेंट डिजाइन
एलीफेंट गोल्ड ईयरिंग्स देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। ये काफी हैवी लुक क्रिएट करते हैं। अगर आपका बजट अलाउ करता है तो आप इस खूबसूरत एलीफेंट ईयरिंग्स डिजाइन को जरूर बनवाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
एलीफेंट झुमका डिजाइन
ऐलीफेंट के सूंड से लटका हुआ झुमका डिजाइन काफी प्यारा लग रहा है। कुछ यूनिक ईयरिंग्स की तलाश में हैं तो इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लॉन्ग डैंगल ईयरिंग्स
लंबे और हल्के हाथी डिज़ाइन वाले डैंगल ईयरिंग्स, वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी उतने ही अच्छे लगते हैं जितने ट्रेडिशनल लुक में।
Image credits: pinterest
Hindi
एंटीक गोल्ड हाथी ईयरिंग्स
एंटीक फिनिश वाले गोल्ड ईयरिंग्स पारंपरिक आकर्षण को बढ़ाते हैं। इनका यूनिक और रिच लुक आपको क्लासिक टच देगा। आप गणेश ईयरिंग्स ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
मोती और हाथी का मेल
गोल्ड हाथी ईयरिंग्स के साथ मोती का इस्तेमाल एक ट्रेडिशनल लेकिन स्टाइलिश टच देता है। यह डिज़ाइन साड़ी और लहंगे के साथ परफेक्ट लगता है।
Image credits: pinterest
Hindi
झूमर स्टाइल हाथी ईयरिंग्स
झूमर स्टाइल हाथी ईयरिंग्स झुमके के साथ हाथी डिज़ाइन का कॉम्बिनेशन ट्रेडिशनल लुक के लिए शानदार है। शादी या त्यौहार के मौकों पर ये आपको सबकी नजरों का केंद्र बना देंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
हाथी झुमकी और टॉप
यहां पर दो ईयरिंग्स डिजाइन दिए गए हैं। हाथी झुमकी ईयरिंग्स और टॉप काफी सुंदर लग रहे हैं। आप गोल्ड और सिल्वर के अलावा आर्टिफिशयल भी इन डिजाइन को ले सकती हैं जो कम कीमत में आ जाएंगे।