Hindi

Gold हाथी ईयरिंग्स के ये 8 यूनिक डिजाइन,जब पहनेंगी तो हर कोई कहेगा WoW

Hindi

मोती लेयर एलीफेंट डिजाइन

एलीफेंट गोल्ड ईयरिंग्स देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। ये काफी हैवी लुक क्रिएट करते हैं। अगर आपका बजट अलाउ करता है तो आप इस खूबसूरत एलीफेंट ईयरिंग्स डिजाइन को जरूर बनवाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

एलीफेंट झुमका डिजाइन

ऐलीफेंट के सूंड से लटका हुआ झुमका डिजाइन काफी प्यारा लग रहा है। कुछ यूनिक ईयरिंग्स की तलाश में हैं तो इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग डैंगल ईयरिंग्स

लंबे और हल्के हाथी डिज़ाइन वाले डैंगल ईयरिंग्स, वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी उतने ही अच्छे लगते हैं जितने ट्रेडिशनल लुक में।

Image credits: pinterest
Hindi

एंटीक गोल्ड हाथी ईयरिंग्स

एंटीक फिनिश वाले गोल्ड ईयरिंग्स पारंपरिक आकर्षण को बढ़ाते हैं। इनका यूनिक और रिच लुक आपको क्लासिक टच देगा। आप गणेश ईयरिंग्स ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मोती और हाथी का मेल

गोल्ड हाथी ईयरिंग्स के साथ मोती का इस्तेमाल एक ट्रेडिशनल लेकिन स्टाइलिश टच देता है। यह डिज़ाइन साड़ी और लहंगे के साथ परफेक्ट लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

झूमर स्टाइल हाथी ईयरिंग्स

झूमर स्टाइल हाथी ईयरिंग्स झुमके के साथ हाथी डिज़ाइन का कॉम्बिनेशन ट्रेडिशनल लुक के लिए शानदार है। शादी या त्यौहार के मौकों पर ये आपको सबकी नजरों का केंद्र बना देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

हाथी झुमकी और टॉप

यहां पर दो ईयरिंग्स डिजाइन दिए गए हैं। हाथी झुमकी ईयरिंग्स और टॉप काफी सुंदर लग रहे हैं। आप गोल्ड और सिल्वर के अलावा आर्टिफिशयल भी इन डिजाइन को ले सकती हैं जो कम कीमत में आ जाएंगे।

Image credits: pinterest

दुल्हन के हाथ चूमने दौड़े आएंगे पिया, जब करवाएंगी ये खूबसूरत नेल आर्ट

साड़ी को दें क्लासिक लुक, ट्राई करें Tejasswi Prakash की 7 हेयरस्टाइल

बनारसी+कांजीवरम साड़ी संग चुनें 7 Silk Blouse, लगेंगे रॉयल और ठाठदार

बाय-बाय 'आंटी' टैग! पहनें Raveena Tandon की ट्रेंडी+क्लासी साड़ियां!