बनारसी+कांजीवरम साड़ी संग चुनें 7 Silk Blouse, लगेंगे रॉयल और ठाठदार
Other Lifestyle Nov 24 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
कटआउट एंब्रायडरी सिल्क ब्लाउज
डीप नेक वाले इस सिल्क ब्लाउज को किसी भी डिजाइनर साड़ी के साथ वियर कर सकते हैं। इस लेटेस्ट कटआउट एंब्रायडरी सिल्क ब्लाउज में आपको कई सारे डिजाइन और कलर कॉम्बिनेशन मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
जरी वर्क बनारसी सिल्क ब्लाउज
इस ब्लाउज पर सिल्वर जरी वर्क किया गया है, जो बेहद खूबसूरत है। इसमें आपको ऑनलाइन कई सारे लेटेस्ट डिजाइन और कलर ऑप्शन मिल जाएंगे, जिन्हें आप यकीनन खरीदने के लिए मजबूर हो जाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्रॉड स्वीटहार्ट नेक सिल्क ब्लाउज
इस ब्लाउज को फैंटम सिल्क के फैब्रिक साथ बनाया गया है, जो काफी कंफर्टेबल और आरामदायक रहता है। ब्रॉड स्वीटहार्ट नेक वाले ब्लाउज को आप लहंगे, स्कर्ट और साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
डीप नेक नूडल स्ट्रैप सिल्क ब्लाउज
इस तरह के डीप नेक नूडल स्ट्रैप सिल्क ब्लाउज को आप शादी फंक्शन में पहन सकते हैं। ऐसे पैटर्न आपको हमेशा यंग लुक देते हैं। साथ ही इसे आप किसी खास इवेंट में वियर करके ग्लैम लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रिल स्लीव प्लंजिंग नेक सिल्क ब्लाउज
गोल्डन आउटलाइन के साथ आने वाले इस ब्लाउज को आप रेगुलर, शादी या फॉर्मल लुक पाने के लिए भी वियर कर सकते हैं। इस फ्रिल स्लीव प्लंजिंग नेक पैटर्न को आप स्टाइलिश लुक के साथ पहन सकती है।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑफ शोल्डर बैलून स्लीव ब्लाउज
लाल रंग के इस ऑफ शोल्डर बैलून स्लीव ब्लाउज को खासतौर पर लहंगे के साथ पहनने के लिए डिजाइन किया गया है। फुल स्लीव्स वाला यह ब्लाउज स्टाइलिश दिखने के साथ काफी कंफर्टेबल भी है।
Image credits: pinterest
Hindi
वीनेक टसल्स स्टाइल सिल्क ब्लाउज
यह एक फैंसी ब्लाउज है, जो वीनेक पैटर्न में टसल्स के साथ बूटा सिल्क फैब्रिक से बनाया गया है। ऐसे डिजाइन के ब्लाउज आपको रेडीमेड भी मिल जाएंगे। इनको आप जरूर ग्रेसफुल लुक के लिए चुनें।