बाय-बाय 'आंटी' टैग! पहनें Raveena Tandon की ट्रेंडी+क्लासी साड़ियां!
Other Lifestyle Nov 24 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें रवीना टंडन की साड़ियां
रवीना टंडन के ट्रेंडी साड़ी लुक्स से पाएं इंस्पिरेशन! नेट, कट बॉर्डर, सीक्वेन, फ्लोरल और पैंट स्टाइल साड़ियों से बदलें अपना लुक। हर मौके के लिए परफेक्ट!
Image credits: Instagram
Hindi
नेट साड़ी
नेट की साड़ी पैशन कभी आउटडेटेड नहीं होता है, इस तरह की साड़ी को आफ पार्टी या शादी के रिसेप्शन के लिए पहनें औरर पाएं यंग गर्ल लुक।
Image credits: Instagram
Hindi
कट बॉर्डर साड़ी विथ कोट
कट बॉर्डर वाली साड़ी आजकल काफी ट्रेंड में है, इस तरह की साड़ी के साथ क्लासी कोट भी आ जाता है, सर्दियों के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेन साड़ी
वैसे तो अभी फुल सीक्वेन साड़ी चल रही है, लेकिन आप चाहते हैं, कुछ अलग और थोड़ा भारी कम तो इस तरह के लाइनिंग पैटर्न में मल्टीकलर सीक्वेन साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल साड़ी
फ्लोरल वाली ये साड़ी हल्दी लुक के लिए परफेक्ट है, बेल्ट और लॉन्ग स्लीव ब्लाउज के साथ, साड़ी बेहद क्लासी और ट्रेंडी लगने वाली है।
Image credits: Instagram
Hindi
पैंट स्टाइल साड़ी
ट्रेडिश्नल लंबी साड़ी तो सभी पहनते हैं, शादी में सबका ध्यान खिचना है और साड़ी पहनने के समय को बचाना है, तो पहनें पैंट स्टाइल साड़ी और लॉन्ग पफ स्लीव विथ हाई नेक ब्लाउज।