36-24-36 से 1 इंच ज्यादा नहीं लगेगा फिगर, पहनें Nora Fatehi से लहंगे
Other Lifestyle Nov 24 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड लहंगा
आप अपने 36-24-36 फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो इस तरह की डिजिटल प्रिंट ब्लैक एंड व्हाइट स्कर्ट के साथ ब्लैक कलर का फुल स्लीव्स बॉडी हगिंग क्रॉप टॉप पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
पेस्टल लहंगे पर हाथ आजमाएं
पेस्टल कलर के लहंगे बहुत ट्रेंड में है। आप पेस्टल पिंक कलर का फ्लेयर लहंगा पहनें। इसके साथ बॉडी हगिंग चौड़ी स्ट्रैप वाला डीप नेक ब्लाउज और पिंक कलर की चुन्नी पेयर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्रिल लहंगा विद ट्यूब स्टाइल ब्लाउज
सिंपल और ग्लैमरस लुक के लिए आप मिरर वर्क किया हुआ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज ट्राई करें। इसके साथ 3 लेयर फ्रिल वाली प्लेन नेट की स्कर्ट पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन शिमर वर्क लहंगा
नोरा फतेही की तरह आप किसी कॉकटेल पार्टी में इस तरह का गोल्डन शिमर और मिरर लहंगा पहनें। इसके साथ लाइट शिमर वर्क किया हुआ बॉडी हगिंग एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज और लहंगा
अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए आप इस तरीके का ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहने और उसमें बेल स्लीव्स अटैच करवाकर उसी से मैच करता हुआ प्लीटेड लहंगा कैरी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
पेस्टल ग्रीन लहंगा
अगर आप मेहंदी फंक्शन के लिए लहंगे की तलाश में हैं, तो इस तरीके का नेट का फ्लेयर लहंगा चुन सकती हैं। जिसके ऊपर जरी और थ्रेड वर्क है और उसके साथ डीप नेक ब्लाउज पेयर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड हैवी जरदोजी वर्क लहंगा
अगर आप ब्राइडल लहंगा ढूंढ रही हैं और इसमें कुछ स्टनिंग पहनना चाहती है, तो रेड बेस में गोल्डन आरी और जरी वर्क लहंगा चुनें। हॉफ स्लीव्स ब्लाउज और एमराल्ड ज्वेलरी स्टाइल करें।