Gold झुमका की ये 8 यूनिक डिजाइंस, लहंगा-साड़ी सूट पर करें फ्लॉन्ट
Other Lifestyle Nov 23 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
गोल्ड मोती ईयरिंग्स
छोटे-बड़े गोल्ड से बने मोती को एक साथ जोड़कर इस ईयरिंग्स को तैयार किया गया है। इन दो डिजाइन में से आप अपने लिए एक रिक्रिएट कर सकती हैं। लहंगा और सूट पर यह शानदार लुक देंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड गुंबदनुमा झुमका
अगर आप लाइट वेट लेकिन लुक में थोड़ा हैवी ईयरिंग्स पहनना चाहती है तो फिर इस डिजाइन को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लावर गोल्ड ईयरिंग्स
फ्लावर गोल्ड ईयरिंग्स कानों में काफी सुंदर लगता है। आप अपने लिए कुछ इस तरह का डिजाइन सोनार से बनवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ओवरसाइज़ झुमका
इस डिजाइन का झुमका काफी बड़ा होता है। ये आपके पूरे कानों को कवर करते हुए नीचे लटकता है। काफी यूनिक डिजाइन है ये और महंगा भी। लेकिन एथनिक वियर के साथ यह डिजाइन काफी सुंदर लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
झुमका विद फ्लावर डिजाइन
बड़े से फ्लावर लुक देते हुए नीचे झुमका जोड़ा गया है। यंग गर्ल पर यह डिजाइन काफी सुंदर लगेगा। दोस्त की वेडिंग में आप इस तरह का झुमका ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
चंदबाली झुमका
चांद की शेप के साथ कलश को जोड़कर इस झुमका को बनाया गया है। हालांकि यह झुमका काफी हैवी है इसलिए अगर गोल्ड का लेने जाती हैं तो एक लाख से ऊपर का बजट रखिएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
आर्टिफिशयल झुमका Vs गोल्ड झुमका
ये जितने भी डिजाइन दिखाए गए हैं आप इसे गोल्ड में भी बनवा सकती हैं। अपने बजट के हिसाब से। अगर गोल्ड अफोर्ड नहीं कर सकती तो आर्टिफिशियल भी यह डिजाइन आपको कम कीमत में मिल जाएंगी।