कैप और क्रॉप छोड़ें, इस वेडिंग सीजन में पहनें ट्रेंडी Butterfly Blouse
Other Lifestyle Nov 23 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें बटरफ्लाई ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन
वेडिंग सीजन में छाए बटरफ्लाई ब्लाउज के नए डिजाइन। साड़ी, लहंगा या स्कर्ट, हर आउटफिट के साथ मिलेगा परफेक्ट लुक। ट्रेंडी और यूनिक स्टाइल से सबको करें इम्प्रेस।
Image credits: Pinterest
Hindi
बटर फ्लाई स्लीव ब्लाउज
बटर फ्लाई स्लीव के साथ ये क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज बहुत खूबसूरत और यूनिक है। इस ट्रेंडी ब्लाउज को आप किसी भी साड़ी, लहंगे और स्कर्ट के साथ पेयर कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टीकलर बटर फ्लाई ब्लाउज
इस तरह के मल्टीकलर बटरफ्लाई ब्लाउज को आप किसी भी कलर की साड़ी, लहंगे और स्कर्ट के साथ पेयर कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बटर फ्लाई लॉन्ग टॉप ब्लाउज
बटर फ्लाई लॉन्ग टॉप ब्लाउज का ये डिजाइन ट्रेंडी और यूनिक है। इसे आप इस तरह के स्कर्ट के साथ पेयर करें और क्लासी लुक से लोगों को अट्रेक्ट करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
हॉल्टर नेक बैक बटर फ्लाई ब्लाउज
फ्रंट में नहीं इस तरहके बैक में बटरफ्लाई डिजाइन का ब्लाउज आपके लुक को ग्रेसफुल बनाती है। बैकलेस के साथ-साथ ये हॉल्टर नेक ब्लाउज आपको ग्लैमरस लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्रॉयडेड ब्लाउज
एंब्रॉयडेड ब्लाउज किसी भी लहंगा, साड़ी और स्कर्ट को देगी क्लासी और ब्यूटीफुल लुक। ये ब्लाउज दिखने में सुंदर और कंफर्टेबल है।