Hindi

टूटी लाख की चूड़ी और Bangles बनाएं नए, मम्मी के 7 Hacks कमाल

Hindi

लाख की चूड़ी या कंगन जोड़ें

क्या आप कहीं जा रही हैं और जल्दी-जल्दी में पहनते वक्त लाख की चूड़ी या कंगन टूट गया है तो उसे फेंकने की जरूरत नहीं है। आप कुछ आसान हैक्स अपनाकर इसे फिर से जोड़ सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्लू गन या फेविक्विक का इस्तेमाल

टूटे हुए हिस्से को हल्का गर्म करें। फिर फेविक्विक या ग्लू गन के ग्लू का इस्तेमाल करें और दोनों हिस्सों को फिक्स कर दें। सूखने तक इसे दबाकर रखें और एक्स्ट्रा ग्लू साफ कर दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हीटिंग टेक्नीक का इस्तेमाल

चूड़ी के टूटे हिस्से को हल्का गर्म करें ताकि लाख मुलायम हो जाए। दोनों हिस्सों को एक-दूसरे पर दबाएं। ठंडा होने तक इसे ऐसे ही रखें। ज्यादा गर्म न करें, नहीं तो चूड़ी खराब हो सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

मेटल वायर या थिन स्ट्रिप

टूटे हुए हिस्से के दोनों सिरों को मेटल वायर या पतली स्ट्रिप से जोड़ें। इसे गोंद से फिक्स करें और ऊपर से लाख की लेयर लगाएं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नेल पॉलिश का इस्तेमाल

टूटे हुए हिस्से पर नेल पॉलिश की मोटी लेयर लगाएं। सूखने के बाद एक और लेयर लगाएं। इसे तब तक दोहराएं जब तक चूड़ी मजबूत न हो जाए। हालांकि ये एक टैम्प्रेरी समाधान है।

Image credits: Facebook
Hindi

सिलाई धागे से मजबूती

टूटे हुए हिस्से को धागे से लपेटें। ऊपर से फेविक्विक लगाकर इसे सील करें। लपेटे गए धागे को लाख या नेल पॉलिश से कवर करें। यह चूड़ी को मजबूत पकड़ देता है।

Image credits: Freepik
Hindi

लाख को दुबारा मोल्ड

चूड़ी के टूटे हिस्से पर गर्म चाकू या पिन का इस्तेमाल करें। दोनों हिस्सों को एक साथ दबाएं और मोल्ड करें। ठंडा होने पर यह मजबूत पकड़ बनाएगा।

Image credits: PINTEREST
Hindi

एक्सेसरीज से जोड़ को छिपाएं

जोड़ के ऊपर स्टोन, बीड्स, या अन्य सजावटी एक्सेसरीज आइटम चिपकाएं। इससे टूटे हिस्से की मजबूती भी बढ़ेगी और लुक भी शानदार लगेगा। 

Image credits: Pinterest

Sindoor Saree की नई वैराइटी, दुल्हनें पहली विदाई के लिए जरूर खरीद लें

डेढ़ मी. कपड़े से बनवाएं कॉलर High Neck Blouse, ठंड में दिखेंगी WOw!

Gold झुमका की ये 8 यूनिक डिजाइंस, लहंगा-साड़ी सूट पर करें फ्लॉन्ट

कैप और क्रॉप छोड़ें, इस वेडिंग सीजन में पहनें ट्रेंडी Butterfly Blouse