टूटी लाख की चूड़ी और Bangles बनाएं नए, मम्मी के 7 Hacks कमाल
Other Lifestyle Nov 24 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
लाख की चूड़ी या कंगन जोड़ें
क्या आप कहीं जा रही हैं और जल्दी-जल्दी में पहनते वक्त लाख की चूड़ी या कंगन टूट गया है तो उसे फेंकने की जरूरत नहीं है। आप कुछ आसान हैक्स अपनाकर इसे फिर से जोड़ सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ग्लू गन या फेविक्विक का इस्तेमाल
टूटे हुए हिस्से को हल्का गर्म करें। फिर फेविक्विक या ग्लू गन के ग्लू का इस्तेमाल करें और दोनों हिस्सों को फिक्स कर दें। सूखने तक इसे दबाकर रखें और एक्स्ट्रा ग्लू साफ कर दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
हीटिंग टेक्नीक का इस्तेमाल
चूड़ी के टूटे हिस्से को हल्का गर्म करें ताकि लाख मुलायम हो जाए। दोनों हिस्सों को एक-दूसरे पर दबाएं। ठंडा होने तक इसे ऐसे ही रखें। ज्यादा गर्म न करें, नहीं तो चूड़ी खराब हो सकती है।
Image credits: Instagram
Hindi
मेटल वायर या थिन स्ट्रिप
टूटे हुए हिस्से के दोनों सिरों को मेटल वायर या पतली स्ट्रिप से जोड़ें। इसे गोंद से फिक्स करें और ऊपर से लाख की लेयर लगाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
नेल पॉलिश का इस्तेमाल
टूटे हुए हिस्से पर नेल पॉलिश की मोटी लेयर लगाएं। सूखने के बाद एक और लेयर लगाएं। इसे तब तक दोहराएं जब तक चूड़ी मजबूत न हो जाए। हालांकि ये एक टैम्प्रेरी समाधान है।
Image credits: Facebook
Hindi
सिलाई धागे से मजबूती
टूटे हुए हिस्से को धागे से लपेटें। ऊपर से फेविक्विक लगाकर इसे सील करें। लपेटे गए धागे को लाख या नेल पॉलिश से कवर करें। यह चूड़ी को मजबूत पकड़ देता है।
Image credits: Freepik
Hindi
लाख को दुबारा मोल्ड
चूड़ी के टूटे हिस्से पर गर्म चाकू या पिन का इस्तेमाल करें। दोनों हिस्सों को एक साथ दबाएं और मोल्ड करें। ठंडा होने पर यह मजबूत पकड़ बनाएगा।
Image credits: PINTEREST
Hindi
एक्सेसरीज से जोड़ को छिपाएं
जोड़ के ऊपर स्टोन, बीड्स, या अन्य सजावटी एक्सेसरीज आइटम चिपकाएं। इससे टूटे हिस्से की मजबूती भी बढ़ेगी और लुक भी शानदार लगेगा।