Hindi

Sindoor Saree की नई वैराइटी, दुल्हनें पहली विदाई के लिए जरूर खरीद लें

Hindi

बनारसी साड़ी डिजाइन

एक बनारसी साड़ी तो हर नई दुल्हन के कलेक्शन का हिस्सा होना ही चाहिए, ऐसे में अंकिता लोखंडे की ये साड़ी परफेक्ट इंस्पिरेशन है। इसे आप हैवी शॉल या दुपट्टे के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लाल जरी बॉर्डर कांजीवरम साड़ी

नई दुल्हन के लिए इस तरह की लाल जरी बॉर्डर कांजीवरम साड़ी परफेक्ट रहेगी। आप चाहें तो इसके साथ मैचिंग ब्लाउज बनवा सकती हैं या बनारसी ब्लाउज भी कमाल लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

बनारसी बांधनी साड़ी डिजाइन

ये लाल बनारसी बांधनी साड़ी गोल्डन जरी वर्क के साथ बहुत प्यारी लग रही है। इसके साथ मैचिंग में आप सेमी स्लीव ब्लाउज परफेक्ट रहेगा। ये साड़ी नई दुल्हन के कलेक्शन में चारचांद लगा देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

लहरिया स्टाइल गोल्डन बॉर्डर साड़ी

नई ब्राइड को अपने साड़ी कलेक्शन में इसी सिंदूरी लाल लहरिया स्टाइल गोल्डन बॉर्डर साड़ी जरूर रखनी चाहिए। ये बहुत प्यारा और मॉडर्न चट देगी। चाहें तो साथ में फुल ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी ब्लॉक एंब्रायडरी सिंदूरी साड़ी

इस तरह की लाल बॉर्डर और हैवी ब्लॉक एंब्रायडरी वाली सिंदूरी साड़ी भी स्टनिंग चॉइस रहेगी। इसे लाल ब्लाउज के साथ नई दुल्हन पहनेगी तो परफेक्ट लगेगी। गोल्डन झुमके और गजरा लगाना ना भूले।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन बॉर्डर डॉट प्रिंट साड़ी

चटक लाल साड़ी हर नई दुल्हन के लिए खास होती है। इसमें आप गोल्डन बॉर्डर की जगह ऐसा स्टोन बॉर्डर और डॉट प्रिंट वाली साड़ी चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest

डेढ़ मी. कपड़े से बनवाएं कॉलर High Neck Blouse, ठंड में दिखेंगी WOw!

Gold झुमका की ये 8 यूनिक डिजाइंस, लहंगा-साड़ी सूट पर करें फ्लॉन्ट

कैप और क्रॉप छोड़ें, इस वेडिंग सीजन में पहनें ट्रेंडी Butterfly Blouse

Drop or Dangle इयररिंग्स, कौनसा आपके चेहरे को बना देगा मधुबाला!