Hindi

डेढ़ मी. कपड़े से बनवाएं कॉलर High Neck Blouse, ठंड में दिखेंगी WOw!

Hindi

कृति सेनन का ग्लैमरस साड़ी-ब्लाउज लुक

एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस कृति सेनन ने रेड मोनोक्रोमेटिक साड़ी लुक से दिल जीत लिया। कृति के क्रॉप्ड जैकेट स्टाइल ब्लाउज ने लाइमलाइट लूट ली। 

Image credits: our own
Hindi

बटन वाला कॉलर हाई नेक ब्लाउज

कृति ने साड़ी को प्लीट्स के साथ पहना और बटन वाला कॉलर हाई नेक ब्लाउज पेयर किया। आप भी देढ़ मीटर में ऐसे कॉलर ब्लाउज बनवा स्टाइलिश लग सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी हाईनेक ब्लाउज

एंब्रॉयडरी साड़ी के लुक को इनहेंस करने के लिए एंब्रॉयडरी हाईनेक ब्लाउज बनवाएं। आप स्लीव के बॉटम में चुन्नट डिजाइन क्रिएट कराएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

खादी फैब्रिक में कॉलर ब्लाउज

खादी के ब्लाउज सर्दियों के मौसम में गर्मी देते हैं। आप कॉलर डिजाइन के साथ हाफ स्लीव या फिर फुल स्लीव ब्लाउज चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन कॉलर हाईनेक ब्लाउज

कॉलर वाले ब्लाउड में प्लेन फैब्रिक का चयन कर आप क्लासी साड़ी लुक क्रिएट कर सकती हैं। ऑफिस या स्कूल टीचर पर ऐसे लुक खूब फबते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

जरी वर्क कॉलर ब्लाउज

जरी साड़ी के साथ कंट्रास्ट कलर के जरी वर्क ब्लाउज पहनें। हाईनेक कॉलर ब्लाउज पहनने पर आपको अलग से नेकलेस या चोकर की जरूरत नहीं पड़ती है। 

Image credits: pinterest

Gold झुमका की ये 8 यूनिक डिजाइंस, लहंगा-साड़ी सूट पर करें फ्लॉन्ट

कैप और क्रॉप छोड़ें, इस वेडिंग सीजन में पहनें ट्रेंडी Butterfly Blouse

Drop or Dangle इयररिंग्स, कौनसा आपके चेहरे को बना देगा मधुबाला!

मुंह दिखाई में दें ये Nosepin, पड़ोसन की बहू के चेहरे में आएगी मुस्कान