Hindi

500 की प्लेन साड़ी को डिजाइनर बनाएंगे Mahira Sharma के ब्रालेट ब्लाउज

Hindi

सिल्क ब्रालेट ब्लाउज

अगर आपके पास कोई शिमर साड़ी है और इसके साथ आप एकदम स्टनिंग ब्रालेट ब्लाउज पहनना चाहते हैं, तो सिल्क फैब्रिक में पतली स्ट्रैप वाला डीप नेक ब्रालेट डिजाइन का ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: social media
Hindi

हॉट पिक एंड ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज

ब्लैक कलर की प्रिंटेड साड़ी के साथ आप मोडाल सिल्क में हॉट पिंक और ब्लैक-येलो कॉम्बिनेशन में इस तरीके का चौड़े स्ट्रैप वाला ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक ग्लिटरी ब्लाउज

ब्लैक एंड गोल्डन इंडो वेस्टर्न साड़ी के साथ कुछ डिफरेंट ट्राई करने के लिए आप डीप नेक स्ट्रैप वाला गोल्डन सीक्वेंस वर्क किया हुआ माहिरा की तरह ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

पर्ल डिजाइन ब्रालेट ब्लाउज

बॉटल ग्रीन प्लेन जॉर्जेट साड़ी के साथ अगर आप एकदम डिजाइनर लुक चाहती हैं, तो मोतियों के डिजाइन वाला आप स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

बैक डोरी डिजाइन ब्रालेट ब्लाउज

रेड कलर की प्लेन सिल्क साड़ी के साथ स्टनिंग ब्लाउज पहनने के लिए आप सिल्क फैब्रिक में ही ब्लाउज स्टिच करवाएं। जिसमें पीछे दो डोरियों से इसे ट्राई करने का स्टाइल दिया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

व्हाइट ब्रालेट ब्लाउज

आपके वार्डरोब में एक इस तरीके का व्हाइट कलर का ब्रालेट ब्लाउज जरूर होना चाहिए, जिसे आप किसी भी स्ट्राइप्स या प्लेन साड़ी पर पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

वेलवेट ब्रालेट ब्लाउज

येलो कलर की प्लेन साड़ी के ऊपर आप कंट्रास्ट में ग्रे कलर का वेलवेट का ब्लाउज पहनें और इसके साथ गोल्डन कलर के थ्रेड्स का इस तरह का केप बनवाएं।

Image credits: social media
Hindi

रेड ट्रांसपेरेंट ब्लाउज

लाल रंग की प्लेन शिफॉन साड़ी पर आप धांसू लुक के लिए ट्रायंगल मिरर वर्क किया हुआ बैक ट्रांसपेरेंट डिजाइन का ब्लाउज पहन सकती हैं और माहिरा की तरह ही खूबसूरत लग सकती हैं।

Image credits: social media

36-24-36 से 1 इंच ज्यादा नहीं लगेगा फिगर, पहनें Nora Fatehi से लहंगे

टूटी लाख की चूड़ी और Bangles बनाएं नए, मम्मी के 7 Hacks कमाल

Sindoor Saree की नई वैराइटी, दुल्हनें पहली विदाई के लिए जरूर खरीद लें

डेढ़ मी. कपड़े से बनवाएं कॉलर High Neck Blouse, ठंड में दिखेंगी WOw!