डेलीवियर के लिए हैवी इयररिंग्स की जरूरत नहीं है। यहां छोटे-छोटे डॉट्स को एक-दूसरे से अटैच कर इयररिंग्स तैयार किया है। आप इस घर और छोटो-मोटे फंक्शन में पहन सकती हैं।
डैंगलर इयररिंग्स महिलाओं को खूब बाते हैं। बजट के अकॉर्डिंग आप इसे गोल्ड और नग वर्क में खरीद सकती हैं। इसके अलावा बाजार में भी थ्रेड वर्क पर इसकी कई डिजाइन मिल जायेंगी।
शादी-पार्टी में लहंगा-साड़ी को स्पेशल लुक देना है तो बिना सोच मोती वाले गोल्ड इयररिंग्स वॉर्डरोब में सामिलकरें। जहां कानों को सपोर्ट देने के लिए चेन संग बॉटम में घुंघरू लगाये हैं।
सुईधागा इयररिंग्स मैरिड-अनमैरिड सभी पर खिलते हैं। आप भी मोती-गोल्ड के इस तरह के बाले तैयार करा सकती हैं। ये सूट-साड़ी के अलावा कैजुअल-वेस्टर्न लुक संग भी कैरी करें।
रोज गोल्ड पर ये फ्लावर डैंगल इयररिंग्स बहुत खूबसूरत लुक दे रहे है। जहां ट्राइगंल शेप में चेन को नीचे से चिक फूल संग जोड़ा गया है। आप इन्हें पार्टी-फंक्शन में पहन प्यारी दिखेंगी।
झुमका डिजाइन ये गोल्ड-डायमंड इयररिंग्स गिफ्ट देने के लिए अच्छा विकल्प है। जहां अपर साइड हैवी रखते हुए बॉटम में दो चेन लड़ी लगाई गई हैं।
गोल्ड इयररिंग्स में अलग हटकर चाहिए तो डैंगल पैटर्न पर मल्टीलेयर इयररिंग्स पहनें। क्यूबिक डिजाइन में ये बहुत शानदार लुक दे रहे हैं। इसे पहनने बाद एक्स्ट्रा जूलरी नहीं पहननी होगी।