Hindi

जूलरी-साड़ी की होगी जुगलबंदी ! 5 ग्राम में बनवाएं ये Gold Earrings

Hindi

लॉन्ग गोल्ड इयररिंग्स

डेलीवियर के लिए हैवी इयररिंग्स की जरूरत नहीं है। यहां छोटे-छोटे डॉट्स को एक-दूसरे से अटैच कर इयररिंग्स तैयार किया है। आप इस घर और छोटो-मोटे फंक्शन में पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

डैंगलर गोल्डर इयररिंग्स

डैंगलर इयररिंग्स महिलाओं को खूब बाते हैं। बजट के अकॉर्डिंग आप इसे गोल्ड और नग वर्क में खरीद सकती हैं। इसके अलावा बाजार में भी थ्रेड वर्क पर इसकी कई डिजाइन मिल जायेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मोती वाले गोल्ड इयररिंग्स

शादी-पार्टी में लहंगा-साड़ी को स्पेशल लुक देना है तो बिना सोच मोती वाले गोल्ड इयररिंग्स वॉर्डरोब में सामिलकरें। जहां कानों को सपोर्ट देने के लिए चेन संग बॉटम में घुंघरू लगाये हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड सुईधागा इयररिंग्स

 सुईधागा इयररिंग्स मैरिड-अनमैरिड सभी पर खिलते हैं। आप भी मोती-गोल्ड के इस तरह के बाले तैयार करा सकती हैं। ये सूट-साड़ी के अलावा कैजुअल-वेस्टर्न लुक संग भी कैरी करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर डैंगल इयररिंग्स

रोज गोल्ड पर ये फ्लावर डैंगल इयररिंग्स बहुत खूबसूरत लुक दे रहे है। जहां ट्राइगंल शेप में चेन को नीचे से चिक फूल संग जोड़ा गया है। आप इन्हें पार्टी-फंक्शन में पहन प्यारी दिखेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड-डायमंड इयररिंग्स

झुमका डिजाइन ये गोल्ड-डायमंड इयररिंग्स गिफ्ट देने के लिए अच्छा विकल्प है। जहां अपर साइड हैवी रखते हुए बॉटम में दो चेन लड़ी लगाई गई हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

डैंगल गोल्ड झुमकी डिजाइन

गोल्ड इयररिंग्स में अलग हटकर चाहिए तो डैंगल पैटर्न पर मल्टीलेयर इयररिंग्स पहनें। क्यूबिक डिजाइन में ये बहुत शानदार लुक दे रहे हैं। इसे पहनने बाद एक्स्ट्रा जूलरी नहीं पहननी होगी।

Image credits: Pinterest

500 की प्लेन साड़ी को डिजाइनर बनाएंगे Mahira Sharma के ब्रालेट ब्लाउज

36-24-36 से 1 इंच ज्यादा नहीं लगेगा फिगर, पहनें Nora Fatehi से लहंगे

टूटी लाख की चूड़ी और Bangles बनाएं नए, मम्मी के 7 Hacks कमाल

Sindoor Saree की नई वैराइटी, दुल्हनें पहली विदाई के लिए जरूर खरीद लें