Hindi

दुल्हन के हाथ चूमने दौड़े आएंगे पिया, जब करवाएंगी ये खूबसूरत नेल आर्ट

Hindi

ब्राइडल नेल एक्सटेंशन डिजाइन

अगर आपकी शादी होने वाली है और आप अपने नाखूनों को एकदम खूबसूरत लुक देना चाहती हैं, तो नेल एक्सटेंशन करवा कर इस तरीके से ब्राइड और ग्रूम का पोर्ट्रेट दो फिंगर पर बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वाइब्रेंट नेल एक्सटेंशन

दुल्हन के गोरे-गोरे हाथों पर इस तरीके के वाइब्रेंट कलर का यूज किए हुए नेल एक्सटेंशन बहुत खूबसूरत लगेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड एंड गोल्डन नेल एक्सटेंशन

आप अपनी कुछ फिंगर पर लाल रंग का नेल आर्ट करवा कर नीचे स्टोन वर्क करवाएं और कुछ फिंगर पर गोल्डन ग्लिटर करके बो डिजाइन बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन शिमर नेल एक्सटेंशन

अगर आप अपने हाथों को एकदम शिमरी लुक देना चाहती हैं, तो दो फिंगर पर गोल्डन शिमर और बाकी की फिंगर पर मैट गोल्डन जेल नेल पेंट लगवाएं और लॉन्ग नेल्स रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेचुरल कलर नेल एक्सटेंशन

आप बहुत ज्यादा चटकीले नेल एक्सटेंशन नहीं करना चाहती हैं, तो ऐसे सोबर नेल एक्सटेंशन भी करवा सकती हैं, जिसमें पेस्टल कलर नेल्स पर किया है और बीच में थोड़े थोड़े स्टोन लगे हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पॉइंटेड नेल एक्सटेंशन

इन दिनों स्क्वायर या राउंड शेप नेल की जगह इस तरह के पॉइंटेड नेल्स भी खूब ट्रेंड में है। आप रेड कलर की जेल नेल पेंट लगवा कर ऊपर इसमें फ्लावर का डिजाइन दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर शेप नेल एक्सटेंशन

ब्राइड्स के हाथों पर इस तरीके के लंबे स्क्वायर शेप नेल्स भी बहुत खूबसूरत लगेंगे, जिसमें व्हाइट और पीच कलर का शेडेड नेल पेंट दिया है और साथ में कुछ फिंगर में स्टोन वर्क भी किया है। 

Image credits: Pinterest

साड़ी को दें क्लासिक लुक, ट्राई करें Tejasswi Prakash की 7 हेयरस्टाइल

बनारसी+कांजीवरम साड़ी संग चुनें 7 Silk Blouse, लगेंगे रॉयल और ठाठदार

बाय-बाय 'आंटी' टैग! पहनें Raveena Tandon की ट्रेंडी+क्लासी साड़ियां!

पार्टी, ऑफिस और इवेंट के लिए बेस्ट है जाह्नवी कपूर के वेस्टर्न आउटफिट