Hindi

साड़ी को दें क्लासिक लुक, ट्राई करें Tejasswi Prakash की 7 हेयरस्टाइल

Hindi

सिंपल हेयर स्टाइल

वक्त कम हैं लेकिन बालों को नया रूप देना चाहती हैं तो बालों को बीच से बांटते हुए बैक में पफ बनाएं और बाकि बालों को कर्ल कर छोड़ दें। बाउंसी बनाना है तो हेयर स्प्रे का यूज करें। 

Image credits: instagram
Hindi

ओपन कर्ली हेयर

मीडियम हेयर पर तेजस्वी जैसी ओपन कर्ल हेयर खूब जंचेगे। एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज को ग्लैम लुक देते हुए मिड में कर्ल चुनें है। आप भी इसे लहंगा-साड़ी संग ट्राई करें। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल

ब्रेड हेयर स्टाइल कभी पुरानी नहीं होती। आप सिंपल लेकिन अट्रेक्टिव दिखना हैं तो साइड या फिर मिड पार्टी में इस तरह की फ्रेंच ब्रेड बना सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ पोनी टेल हेयर स्टाइल

फंकी लुक के लिए तेजस्वी सी हाफ पोनी चुनें। एक्ट्रेस ने फ्रंट से बालों को बाउंसी बनाते हुए हाफ पोनी की और बाकी बचे बालों को कर्ल-वेव कर खुला रखा है। 

Image credits: instagram
Hindi

कर्ल लो पोनी टेल

पोनी टेल सदाबहार है। आप भी लो बेस पर एक्ट्रेस सी हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। इससे बनाना बहुत ईजी है। आप बालों को स्ट्रेट या वेवी लुक दे सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

विंटेज लुक हेयर स्टाइल

कोर्सेट वेस्टर्न ड्रेस को टॉप लुक देते हुए तेजा ने कर्ल हेयर पर साइड विंटेज हेयर स्टाइल चुना है। आप पार्टी लुक के लिए कुछ ढूंढ रही हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लो बन हेयर स्टाइल

साड़ी-लहंगा लुक जूड़ा हेयर स्टाइल के बिना अधूरा होता है। तेजस्वी ने लो स्लीक बन बनाया है। हेयर स्टाइल को हैवी व्हाइट फ्लावर बना रहे हैं। आप इसे 10 मिनट में बना सकती हैं। 

Image Credits: instagram