पैरों में दिखेगी नजाकत, डेलीवियर के लिए चुनें ये बिछिया डिजाइन
Other Lifestyle Nov 24 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:printrest
Hindi
पायल-बिछिया डिजाइन
हैवी और भड़काऊ बिछिया कभी फैशन से आउट नहीं होती है। आप पैरों को अलग दिखाना चाहती हैं तो पायल संग अटैच ऐसी बिछियाचुनें। ये फेस्टिव-पार्टी फंक्शन के लिए अच्छा विकल्प है।
Image credits: Social media
Hindi
सिंगल बिछिया डिजाइन
आजकल महिलाओं के बीच सिंगल बिछिया पहनने का फैशन बढ़ गया है। आप भी मल्टीपल पैटर्न से बोर हो चुकी हैं तो चक्र- छतरी डिजाइन वाली ये टॉय रिंग चुनें। ब्रास में 150 रु तक ये मिल जायेगी।
Image credits: Social media
Hindi
नग वाली बिछिया डिजाइन
चांदी के साथ मेटल बिछिया भी आजकल खूब ट्रेंड में है। पार्टी में फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो आप ट्रांसपेरेंट नग या फिर ग्रीन स्टोन पर ऐसी बिछिया खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फैंसी बिछिया डिजाइन
मोरपंख डिजाइन की ये फैंसी बिछिया आप डेलीवियर के लिए चुनें। जहां मोर में छोटे-छोटे नग लगे हैं। आप इसे ऑफिस वियर के लिए भी चुन सकती हैं। ये 1000 रुपए तक मिल जायेंगी।
Image credits: Social media
Hindi
फ्लावर बिछिया डिजाइन
फ्लावर वर्क 2024 का ट्रैंड फैशन है। पैरों को स्टाइलिश दिखाना हैं तो इसे चुनें। ये चांदी, गोल्ड प्लेटेड और ऑक्सीडाइज्ड तीनों पैटर्न पर मिल जायेगी।
Image credits: Social media
Hindi
घुंघरू वाली बिछिया डिजाइन
एक लाइन में घुंघरू बिछिया पैरों को हैवी लुक देने में मदद करेगी। ये सिल्वर और ऑक्सीडाइस्ड दोनों पैटर्न में मिल जायेंगे। ड्यूप पैटर्न आप 300 रुपए तक खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डेलीवियर बिछिया डिजाइन
हार्ट-शेप फ्लावर वर्क डबल लेयर बिछिया बड़ी ऊंगलियों पर खिलती है। सिल्वर का बजट नहीं हैं तो आप इसे जरी वर्क पर चुनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 200 रुपए तक मिल जायेगी।