Hindi

रजवाड़ी-लाख का गया फैशन, हाथों को राजसी लुक देंगे ये मोती बैंगल

Hindi

पचेली मोती वर्क कंगन

गोल्ड प्लेटेड ये बैंगल्स पार्टी लुक में चार चांद लगा देंगे। जहां बारीक वर्क किया है। कड़ों को खास पर्ल-नग की नक्काशी बना रही है। आप 500-600 रुपए तक इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एडी पर्ल बैंगल्स

क्रिस-क्रॉस डिजाइन में ये एडी-पर्ल बैंगल पहनने के बाद आप चूड़ी की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये बाला और एडजेस्टबल दोनों पैटर्न में आते हैं। ड्यूप वर्क पर ये 500 रु तक मिल जायेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल पर्ल बैंगल

जोधपुरी स्टाइल ये मोती वर्क बैंगल बहुत प्यारे दिख रहे हैं। आप ज्यादा जूलरी पसंद नहीं करती हैं पर फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो इसे चुनें। मोती वाले कड़े 500 की रेंज में मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

राजस्थानी कड़ा डिजाइन

गजानन स्टाइल ये एडजेस्टबल राजस्थानी कड़ा आप चूड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये प्लेन-हैवी हर चूड़ी के साथ खिलेंगे। ऑनलाइन 300 रुपए तक ऐसी कड़े मिल जायेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर-मोती कंगन डिजाइन

सिल्वर-मोती वाले ये बैंगल्स बहुत गॉर्जियस लुक दे रहे हैं। इस बार बजट लो है तो पार्टी वियर स्टाइल में इसे चुनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 200 रुपए में ये मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड-पर्ल कंगन डिजाइन

22 कैरेट गोल्ड में तैयार ये मोती वर्क कंगन आप गिफ्ट कर सकती हैं। जहां छोटे-बड़े पर्ल का काम है। ये हर साड़ी को अट्रेक्टिव लुक देने में कमी नहीं रखेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड प्लेटेड पर्ल बैंगल्स

 जब गोल्ड का बजट न हो तो आप गोल्ड प्लेटेड पर्ल बैंगल से काम चला सकती हैं। ये सिंपल और डिजाइन दोनों लुक के साथ आती हैं। बाजार में इसकी कई वैरायटी 400 रु के अंदर मिल जायेगी। 

Image credits: instagram

पैरों में दिखेगी नजाकत, डेलीवियर के लिए चुनें ये बिछिया डिजाइन

Gold हाथी ईयरिंग्स के ये 8 यूनिक डिजाइन,जब पहनेंगी तो हर कोई कहेगा WoW

दुल्हन के हाथ चूमने दौड़े आएंगे पिया, जब करवाएंगी ये खूबसूरत नेल आर्ट

साड़ी को दें क्लासिक लुक, ट्राई करें Tejasswi Prakash की 7 हेयरस्टाइल