बटरफ्लाई ब्लाउज, सिल्वर साड़ी, भूमि पेडनेकर का हुस्न देख भरेंगे आहें
Hindi

बटरफ्लाई ब्लाउज, सिल्वर साड़ी, भूमि पेडनेकर का हुस्न देख भरेंगे आहें

सिल्वर शिमरी साड़ी का मॉडर्न अंदाज
Hindi

सिल्वर शिमरी साड़ी का मॉडर्न अंदाज

भूमि पेडनेकर ने सिल्वर शिमरी साड़ी को मॉर्डन तरीके से स्टाइल कर हंगामा मचा दिया। साड़ी का प्लिसेड डिजाइन इसे और भी ग्रेसफुल बनाता है।इसका ट्रेलिंग स्टाइल इसे एक डिवाइन लुक देता है।

Image credits: bhumi pednekar/Instagram
प्लीट्स पल्लू
Hindi

प्लीट्स पल्लू

भूमि ने सिल्वर साड़ी का पल्लू प्लीट्स स्टाइल किया था। जो ट्रेडिशनल पल्लू से बिल्कुल अलग था। रेडी टू वियर साड़ी के इस ऑप्शन को आप भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: bhumi pednekar/Instagram
प्लीट्स पल्लू बटरफ्लाई ब्लाउज डिज़ाइन
Hindi

प्लीट्स पल्लू बटरफ्लाई ब्लाउज डिज़ाइन

इस लुक में सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करता है ब्लाउज का इनोवेटिव पैटर्न। ब्लाउज को बटरफ्लाई स्टाइल में डिजाइन किया गया था। इसका हल्का नीला शेड और सीक्वेंस डिटेलिंग कमाल का था।

Image credits: bhumi pednekar/Instagram
Hindi

पार्टी के लिए परफेक्ट ब्लाउज डिजाइन

भूमि का यह ब्लाउज डिजाइन काफी अट्रैक्टिव और ग्लैमरस था। इसका बैकलेस और स्लीवलेस डिजाइन किसी भी पार्टी या रेड कार्पेट इवेंट के लिए परफेक्ट है।

Image credits: bhumi pednekar/Instagram
Hindi

जरी वर्क साड़ी

भूमि की ये साड़ी लुक भी बवाल है। जरी वर्क से सजे हैवी साड़ी ट्रेडिशनल तरीक से कैरी किया था। सीधा पल्लू काफी खूबसूरत लग रहा था उनपर। 

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

इस खूबसूरत साड़ी के साथ भूमि ने मिरर वर्क ब्लाउज पहना था। आप भी उनके इस ब्लाउज और साड़ी को वेडिंग सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

1500 में तमन्ना होगी पूरी ! पार्टी में पहनें Tanya Sharma जैसी 7 साड़ी

लहंगा पर बनाएं 5 Fishtail Hairstyle, बाल भी बढ़ेंगे और झड़ेंगे भी नहीं

Mom की पुरानी टिशू साड़ी से 1K में बनवा लें ये डिजाइनर ड्रेस

विंटर में लगाएं स्टाइल का तड़का, पहनें 7 कलर के वेलवेट साड़ी