Hindi

लहंगा पर बनाएं 5 Fishtail Hairstyle, बाल भी बढ़ेंगे और झड़ेंगे भी नहीं

Hindi

5 खूबसूरत फिशटेल हेयरस्टाइल

लहंगे के साथ 5 खूबसूरत फिशटेल हेयरस्टाइल बनाना सीखें। ये स्टाइल्स न सिर्फ आपके लुक को निखारेंगे बल्कि खुले बालों के विपरीत बालों को झड़ने से भी बचाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

क्लासिक फिशटेल ब्रेड

यह पारंपरिक और सिंपल फिशटेल लुक है। बालों को दो भागों में बांटकर पतले-पतले सेक्शन्स से ब्रेड बनाते हैं। ये ऑफिस, कॉलेज या डेली वियर के लिए परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

फिशटेल हाफ-अप ब्रे

बालों के ऊपरी हिस्से से फिशटेल ब्रेड बनाई जाती है, जबकि निचले हिस्से को खुला रखा जाता है। यह हेयरस्टाइल डेट नाइट, वेडिंग गेस्ट लुक या फोटोशूट के लिए रोमांटिक और बोहो वाइब देती है।

Image credits: instagram
Hindi

मेसी फिशटेल ब्रेड

यह मेसी फिशटेल ब्रेड थोड़ी ढीली और मेसी लुक देती है, जो बहुत ही ट्रेंडी लगती है। बनाने के बाद बालों को हल्का खींचें ताकि ब्रेड फ्लफी लगे। हेयर स्प्रे से इसे लंबे समय तक सेट रखें।

Image credits: instagram
Hindi

डबल फिशटेल ब्रेड हेयरस्टाइल

बालों को दो हिस्सों में बांटकर दो फिशटेल ब्रेड बनती हैं। इन्हें बाद में एक साथ जोड़कर यूनिक लुक दिया जा सकता है। कैजुअल डेज या थीम पार्टी के लिए इसे ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

साइड फिशटेल ब्रेड

इसमें बालों को एक तरफ लाकर फिशटेल ब्रेड बनाई जाती है। यह लुक बेहद एलिगेंट और ग्रेसफुल लगता है। कॉकटेल पार्टी, फॉर्मल डिनर या शादी आप इसे बना सकती हैं।

Image credits: instagram

Mom की पुरानी टिशू साड़ी से 1K में बनवा लें ये डिजाइनर ड्रेस

विंटर में लगाएं स्टाइल का तड़का, पहनें 7 कलर के वेलवेट साड़ी

शहजादी सी हसीन लगेंगी अदाएं, सर्दी में पहनें फिरन सूट की नई डिजाइन

बिना रूम हीटर 5°C में गर्म रहेगा रूम, 7 हैक्स के बढ़ाएं कमरे का तापमान