Hindi

1500 में तमन्ना होगी पूरी ! पार्टी में पहनें Tanya Sharma जैसी 7 साड़ी

Hindi

सिंपल ब्लैक साड़ी

यंग गर्ल्स सिल्वर बॉर्डर वाली प्लेन ब्लैक साड़ी पार्टी लुक के लिए चुन सकती हैं। तान्या शर्मा ने प्रिंटेड ब्लाउज और बेल्ट के साथ इसे वियर किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क साड़ी डिजाइन

जरी वर्क महिलाओं को हमेशा पसंद आता है। पार्टी वियर से लेकर मिनिमल डिजाइन में मिल जायेगी। एक्ट्रेस ने येलो साड़ी को कंट्रास्ट पिंक ब्लाउज के साथ वियर करें। 

Image credits: instagram
Hindi

नेट शीर साड़ी

तान्या शर्मा नेट शीर साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। आप सिंपल लुक के लिए इसे चुनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1500 रुपए तक इसे ले सकती हैं। ये ब्रालेट ब्ला्उज के साथ खूब खिलेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी साड़ी डिजाइन

समर हो या फिर विंटर वेडिंग चिकनकारी साड़ी हमेशा खिलती है। आप भी नेट-जरी और सीक्वेन पहनकर बोर हो गई हैं तो इसे चुनें। ये स्लीवलेस और कोर्सेट ब्लाउज के साथ वियर की जा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कसाटा साड़ी डिजाइन

कसाटा साड़ी यंग गर्ल्स को एलीगेंट दिखाती है। आप मॉर्डन वुमन दिखना चाहती हैं तो मल्टी लेयर पर इसे खरीदें। ऐसी साड़ी 1000 में मिल जाएगा। जिसे आप ब्रालेट लॉन्ग इयररिंग्स संग पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

साटन साड़ी डिजाइन

2024 में साटन साड़ी का बोलबाला है। आप ओवर लुक नहीं चाहती हैं तो ऐसी साटन साड़ी चुनें। तान्या ने मैचिंग एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहना है और मेकअप न्यूड रखा है। 

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी साड़ी डिजाइन

पर्ल-गोल्डन वर्क ये साड़ी पार्टी लुक में हटकर लुक देगी। बाजार में 3-4 हजार में साड़ी मिल जाएगी। जिसे आप ऑफ शोल्डर या फिर ट्यूब ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

लहंगा पर बनाएं 5 Fishtail Hairstyle, बाल भी बढ़ेंगे और झड़ेंगे भी नहीं

Mom की पुरानी टिशू साड़ी से 1K में बनवा लें ये डिजाइनर ड्रेस

विंटर में लगाएं स्टाइल का तड़का, पहनें 7 कलर के वेलवेट साड़ी

शहजादी सी हसीन लगेंगी अदाएं, सर्दी में पहनें फिरन सूट की नई डिजाइन