मीनाकारी और पत्थरों की सुंदरता से सजी ये राजस्थानी और मुगल-इंस्पायर कुंदन जूलरी सेट है। शादी, रिसेप्शन या त्योहारों पर आप इसे चौकर सेट, झुमके और मांग टीका के साथ पहनें।
Image credits: Deepika Padukone/instagram
Hindi
डायमंड जूलरी सेट डिजाइंस
सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए ऐसे क्लासिक व्हाइट डायमंड्स या काले डायमंड्स के साथ सेट चुनें। ये सिल्क और सॉफ्ट शिफॉन साड़ियों पर जमते हैं। इसमें लाइटवेट नेकलेस, स्टड्स चुनें।
Image credits: Deepika Padukone/instagram
Hindi
एमराल्ड एंड स्टोन जूलरी सेट
सफेद स्टोन के साथ ऐसे एमराल्ड जूलरी सेट सादा और शालीन दिखते हैं। जॉर्जेट, नेट और कॉटन साड़ियों के साथ आप मल्टी लेयर में इन नेकलेस और स्टड इयररिंग्स को चुनें
Image credits: Deepika Padukone/instagram
Hindi
पर्ल बीड्स ज्वेलरी सेट
शादी के बाद हर फंक्शन में आप ऐसा पर्ल बीड्स ज्वेलरी सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें हैवी पर्ल नेकलेस और स्टड पर्ल इयररिंग्स गोलाकार डिजाइन में हैं। जो साड़ी को स्टनिंग लुक देंगे।
Image credits: Deepika Padukone/instagram
Hindi
गोल्ड प्लेटेड जूलरी सेट
ट्रेडिशनल गोल्ड प्लेटेड जूलरी सेट डिजाइन बजट फ्रेंडली होते हैं। इसमें ब्रास या अन्य मेटल्स पर गोल्ड कोटिंग होती है। साड़ियों के साथ ऐसे सेट बहुत क्लासी लगते हैं।
Image credits: Deepika Padukone/instagram
Hindi
रजवाड़ी जूलरी सेट
एक पारंपरिक आयताकार या वर्गाकार चोकर यानी आड़ को राजपूताना हार के रूप में भी जाना जाता है। आपको इसमें काफी वैराइटी मिल जाएगी। आप हैवी लुक के लिए जरूर रजवाड़ी जूलरी सेट खरीदें।
Image credits: Deepika Padukone/instagram
Hindi
ट्रेडिशनल टेम्पल जूलरी सेट
मंदिर की मूर्तियों और देवी-देवताओं की आकृतियों वाली जूलरी आमतौर पर गोल्ड में जमती है। आप कांजीवरम या सिल्क साड़ियों के साथ इसे पहनेंगी तो सुंदरता में निखार आ जाएगा।