Hindi

बड़े काम का है यह चावल का मांड, स्किन से लेकर कपड़ों को बनाएगा चमकदार

Hindi

चावल के मांड के घरेलू उपाय

चावल बनाने के बाद इसमें जो पानी बचता है, उसे अगर छानकर इस्तेमाल किया जाए तो यह घरेलू उपाय और स्किन केयर में काम आ सकता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

स्किन टोनर के रूप में

चावल का मांड स्किन को टाइट और चमकदार बनाता है। इसे टोनर की तरह आप अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं यह सनबर्न और स्किन को एक्सफोलिएट करने का भी काम करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

हेयर केयर

बालों को शैंपू करने के बाद बालों पर 5-10 मिनट के लिए चावल का मांड लगाएं। इसमें अमीनो एसिड पाया जाता है, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और जड़ों से पोषण देता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पाचन में सुधार करें

चावल का मांड पीने से पेट रोग जैसे गैस और अपच से राहत मिलती है। इतना ही नहीं चावल के मांड में नमक और नींबू मिलाकर पीने से इंस्टेंट एनर्जी आती है।

Image credits: Freepik
Hindi

बागवानी के लिए करें इस्तेमाल

चावल के मांड का इस्तेमाल पौधों को पोषण देने के लिए भी किया जा सकता है। इससे मिट्टी की उर्वरकता बढ़ती है और छोटे-छोटे कीड़े पौधे से दूर रहते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कपड़ों को स्टार्च दें

चावल के मांड का इस्तेमाल आप अपने कपड़ों को स्टार्च देने के लिए कर सकते हैं। कॉटन कपड़ों को 5 मिनट के लिए चावल के मांड में डालें और फिर से सुखा दें।

Image credits: Freepik
Hindi

बर्तनों को चमकाएं

चावल के मांड से आप पीतल और कांसे के बर्तन को एकदम नए की तरह चमका सकते हैं। इसमें थोड़ा सा नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिलाकर इसे पीतल और कांसे के बर्तन पर लगाकर धो लें।

Image credits: social media

ब्राइडल प्री-वेडिंग शूट्स के लिए परफेक्ट,भोजपुरी एक्ट्रेस का ये आउटफिट

दुल्हन दिखेगी राजशाही, 1-1 साड़ी पर जचेंगे Deepika से 7 Jewellery Sets

प्यार में लापता होंगे पिया ! साड़ी संग चुनें Nitanshi Goel से 7 ब्लाउज

बटरफ्लाई ब्लाउज, सिल्वर साड़ी, भूमि पेडनेकर का हुस्न देख भरेंगे आहें