Hindi

27 वें सावन में और खिल उठेगी काया, पहनें माहिरा शर्मा सी 8 साड़ी

Hindi

27 की हुई माहिरा शर्मा

टीवी अदाकारा माहिरा शर्मा 25 नवंबर को अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम अदाकारा के 8 साड़ी डिजाइन दिखाने जा रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक रेडी टू वियर साड़ी

ब्लैक रेडी टू वियर साड़ी में माहिरा शर्मा बोल्ड लुक दे रही हैं। स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को जोड़ा है। कॉकटेल पार्टी में आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड एंड व्हाइट स्ट्रैप्स साड़ी

ब्रालेट ब्लाउज के साथ माहिरा ने रेड और व्हाइट स्ट्रैप्स साड़ी पहन रखी है। ग्रेसफुल लुक के लिए आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ भी यह साड़ी शानदार लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक जॉर्जेट साड़ी

माहिरा ने पिंक कलर की  साड़ी को चुना, जो हर स्किन टोन पर सूट करती है। यह कलर आपको ग्रेसफुल और क्लासी दिखाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल ब्लू शिफॉन साड़ी

ब्लू कलर की शिफॉन की साड़ी में माहिरा अपनी परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट कर रही हैं। डीप नेक ब्रालेट ब्लाउज साड़ी को कॉम्पिलेमेंट कर रही है। इस तरह की साड़ी 2 हजार में आ जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज विद ग्रीन साड़ी

फ्लोरल प्रिटेंडे ग्रीन साड़ी के साथ माहिरा ने पफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है। वो काफी यूनिक लुक इस साड़ी में दे रही हैं। पार्टी या सगाई में इसतरह की स्टाइल अपना सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ड्यूल टोन साड़ी

येलो और ब्लैक कॉम्बिनेशन की यह जॉर्जेट साड़ी काफी शानदार लग रही है। खुले बालों और मिनिमल मेकअप के साथ माहिरा ने इस साड़ी लुक को अपनाया है। आप भी इस तरह की साड़ी 1K में ले सकती हैं।

Image credits: Instagram

बड़े काम का है यह चावल का मांड, स्किन से लेकर कपड़ों को बनाएगा चमकदार

ब्राइडल प्री-वेडिंग शूट्स के लिए परफेक्ट,भोजपुरी एक्ट्रेस का ये आउटफिट

दुल्हन दिखेगी राजशाही, 1-1 साड़ी पर जचेंगे Deepika से 7 Jewellery Sets

प्यार में लापता होंगे पिया ! साड़ी संग चुनें Nitanshi Goel से 7 ब्लाउज