महंगे संतरे के छिलकों को फेंके नहीं, बना लें 5 काम की चीजें
Other Lifestyle Nov 25 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
किचन क्लीनर
संतरे के छिलकों को सफेद सिरके (vinegar) में डालकर कुछ दिनों तक रखें। कुछ दिनों बाद छिलके को छानकर निकाल लें और इस मिश्रण का उपयोग किचन के काउंटर और बर्तनों को चमकाने के लिए करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कैंडल बनाएं
संतरे के छिलकों को दो टुकड़ों में काट लें अंदर से संतरा निकालकर उसमें पिघला हुआ मोमबत्ती, जलाने के लिए बाती, 2-5 लौंग और पिसा हुआ कपूर मिलाकर सेट होने दें, सेट होने के बाद जलाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
त्वचा को निखारने के लिए फेस पैक
संतरे के छिलके में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं। छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें। इसे दही या गुलाब जल के साथ मिलाकर फेस पैक की तरह लगाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कैंडी बनाएं
संतरे के छिलकों के फेंकने से अच्छा है, उसे लंबे और छोटे-छोटे काटकर शक्कर की मदद से स्वादिष्ट कैंडी बना लें, ये खाने में भी अच्छा लगाता है और कम मेहनत एवं लागत में तैयार होता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर
यह बालों को चमकदार और मजबूत बनाने में मदद करता है। संतरे के छिलकों को पानी में उबालकर ठंडा कर लें। इस पानी से बाल धोएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
खाद बनाने के लिए (कंपोस्ट)
संतरे के छिलके जैविक कचरे के रूप में खाद बनाने के लिए उपयोगी हैं। छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर गार्डन में डालें। यह पौधों के लिए प्राकृतिक खाद का काम करेगा।