Hindi

महंगे संतरे के छिलकों को फेंके नहीं, बना लें 5 काम की चीजें

Hindi

किचन क्लीनर

संतरे के छिलकों को सफेद सिरके (vinegar) में डालकर कुछ दिनों तक रखें। कुछ दिनों बाद छिलके को छानकर निकाल लें और इस मिश्रण का उपयोग किचन के काउंटर और बर्तनों को चमकाने के लिए करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कैंडल बनाएं

संतरे के छिलकों को दो टुकड़ों में काट लें अंदर से संतरा निकालकर उसमें पिघला हुआ मोमबत्ती, जलाने के लिए बाती, 2-5 लौंग और पिसा हुआ कपूर मिलाकर सेट होने दें, सेट होने के बाद जलाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

त्वचा को निखारने के लिए फेस पैक

संतरे के छिलके में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं। छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें। इसे दही या गुलाब जल के साथ मिलाकर फेस पैक की तरह लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कैंडी बनाएं

संतरे के छिलकों के फेंकने से अच्छा है, उसे लंबे और छोटे-छोटे काटकर शक्कर की मदद से स्वादिष्ट कैंडी बना लें, ये खाने में भी अच्छा लगाता है और कम मेहनत एवं लागत में तैयार होता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर

यह बालों को चमकदार और मजबूत बनाने में मदद करता है। संतरे के छिलकों को पानी में उबालकर ठंडा कर लें। इस पानी से बाल धोएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

खाद बनाने के लिए (कंपोस्ट)

संतरे के छिलके जैविक कचरे के रूप में खाद बनाने के लिए उपयोगी हैं। छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर गार्डन में डालें। यह पौधों के लिए प्राकृतिक खाद का काम करेगा।

Image credits: Pinterest

Couple Ring से बढ़ाएं रिश्ते की चमक, सुहागरात पर पार्टनर को दें गिफ्ट

Bhumi Pednekar vs Samiksha Pednekar: किसका स्टाइल गेम हैं No. 1

कभी टॉवल लपेटी-कभी बनीं सुपर वूमेन, देखें Rakhi Sawant का फैशन ब्लंडर

चोली के पीछे बनवाएं Backless Dori Design, डोरी से खिचे आएंगे रूठे पिया