Bhumi Pednekar vs Samiksha Pednekar: किसका स्टाइल गेम हैं No. 1
Other Lifestyle Nov 25 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
भूमि पेडनेकर का स्टाइलिश लुक
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए खूब चर्चा में रहती हैं। फैट से फिट हुई भूमि के इंडो वेस्टर्न लुक कमाल हैं, जिन्हें आप कॉपी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
समीक्षा पेडनेकर का इंडो वेस्टर्न लुक
भूमि पेडनेकर की छोटी बहन समीक्षा पेडनेकर भी स्टाइल आइकन हैं। उनके इंडो वेस्टर्न लुक कमाल हैं। उन्होंने आइवरी कलर की साड़ी कैरी की है, जिसके साथ टेक्सचर कोर्सेट ब्लाउज पेयर किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
डल गोल्ड साड़ी में क्लासी लगी भूमि पेडनेकर
भूमि साड़ी को बेहद ही ग्रेसफुली कैरी करती हैं। इस डल गोल्ड साड़ी में वह अपने एब्स दिखाती हुई नजर आ रही हैं और इसके साथ उन्होंने गोल्ड कलर का ही ब्लाउज कैरी किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
समीक्षा का ब्लैक साड़ी लुक
वहीं, समीक्षा पेडनेकर ब्लैक कलर की प्लेन बॉर्डर वाली साड़ी में एकदम क्लासी लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने चौड़े स्ट्रैप वाला मिरर वर्क ब्लाउज पहना हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
भूमिका का वेस्टर्न लुक है धांसू
भूमि पेडनेकर की तरह आप भी किसी नाइट पार्टी में इस तरह की लेदर की बॉडीकॉन ड्रेस कैरी कर सकती हैं। जिसमें एक हाई थाई स्लिट भी दिया हुआ है।
Image credits: Instagram
Hindi
समीक्षा की शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस
समीक्षा की तरह आप पार्टी में ब्लैक कलर की हाफ शिमर बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं। इसके साथ पर्पल कलर का वेलवेट का केप या शॉर्ट जैकेट कैरी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
टिशू साड़ी में कमाल लगती हैं भूमि पेडनेकर
भूमि ज्यादातर सटल कलर्स की साड़ी पहनना पसंद करती हैं। इस गोल्ड कलर की टिशू साड़ी में वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं, जिसमें चौड़ा सा बॉर्डर दिया हुआ है।
Image credits: Instagram
Hindi
समीक्षा की सटल और ब्यूटीफुल साड़ी
समीक्षा ने डल गोल्ड और ग्रे कलर की सिल्क साड़ी कैरी की हैं। पल्लू को शोल्डर पर जैकेट स्टाइल सा कैरी किया है और एक बड़ा सा बेल्ट लगाया हैं।