Hindi

Couple Ring से बढ़ाएं रिश्ते की चमक, सुहागरात पर पार्टनर को दें गिफ्ट

Hindi

कपल गोल्ड रिंग

सुहागरात पर पार्टनर के गिफ्ट देने की सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा क्या दें तो आप नये रिश्ते की शुरुआत के साथ एक-दूसर को कपल रिंग गिफ्ट कर सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड कपल रिंग

डायमंड पर ये कपल रिंग बहुत प्यापी लग रही है। जहां दोनों अंगूठियों में छोटे-छोटे हीरे लगे हैं। आपका बजट अच्छा है तो बिना सोचे इसे खरीदें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड-डायमंड कपल रिंग

आजकल गोल्ड-डायमंड पर ये कपल रिंग न्यूली वेड को खूब पसंद आती हैं। ट्रेंड से हटकर कुछ पहनना है तो इसे चुनें। ये अंगूठी आप डेलीवियर के तौर पर भी वियर कर सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेंडी कपल रिंग

ये कपल रिंग क्लासी वाइब दे रही है। जहां वुमन रिंग फ्लावर पैटर्न पर तैयार की गई है। वहीं मेन रिंग ट्राइंगल शेप पर है। आप हैवी लेकिन कुछ मिनिमल ढूंढ रहे हैं तो इसे चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन कपल रिंग

स्टोन कपल रिंग कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। आप इसे सिल्वर और डायमंड दोनों में खरीद सकती हैं। वहीं, बजट लो हैं तो आर्टीफिशियल पैटर्न में भी इसके कई डिजाइन मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

इविल आई कपल रिंग

जब रिश्ता खूबसूरत हो तो नजर भी बहुत जल्दी लगती है। आप इन सब चीजों से बचना चाहती हैं तो इविल आई कपल रिंग चुनें। ये कई लेटेस्ट डिजाइन में मिल जायेगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

क्राउन कपल रिंग डिजाइन

क्राउन कपल रिंग हर शख्स के पास होनी चाहिए। ये आपके प्यार को दर्शाता है। यूरोपियन कंट्री में ऐसी अंगूठी की भारी डिमांड है। आप भी वॉर्डरोब में इन्हें शामिल करें।

Image credits: Pinterest

Bhumi Pednekar vs Samiksha Pednekar: किसका स्टाइल गेम हैं No. 1

कभी टॉवल लपेटी-कभी बनीं सुपर वूमेन, देखें Rakhi Sawant का फैशन ब्लंडर

चोली के पीछे बनवाएं Backless Dori Design, डोरी से खिचे आएंगे रूठे पिया

27 वें सावन में और खिल उठेगी काया, पहनें माहिरा शर्मा सी 8 साड़ी