सुहागरात पर पार्टनर के गिफ्ट देने की सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा क्या दें तो आप नये रिश्ते की शुरुआत के साथ एक-दूसर को कपल रिंग गिफ्ट कर सकते हैं।
डायमंड पर ये कपल रिंग बहुत प्यापी लग रही है। जहां दोनों अंगूठियों में छोटे-छोटे हीरे लगे हैं। आपका बजट अच्छा है तो बिना सोचे इसे खरीदें।
आजकल गोल्ड-डायमंड पर ये कपल रिंग न्यूली वेड को खूब पसंद आती हैं। ट्रेंड से हटकर कुछ पहनना है तो इसे चुनें। ये अंगूठी आप डेलीवियर के तौर पर भी वियर कर सकते हैं।
ये कपल रिंग क्लासी वाइब दे रही है। जहां वुमन रिंग फ्लावर पैटर्न पर तैयार की गई है। वहीं मेन रिंग ट्राइंगल शेप पर है। आप हैवी लेकिन कुछ मिनिमल ढूंढ रहे हैं तो इसे चुनें।
स्टोन कपल रिंग कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। आप इसे सिल्वर और डायमंड दोनों में खरीद सकती हैं। वहीं, बजट लो हैं तो आर्टीफिशियल पैटर्न में भी इसके कई डिजाइन मिल जायेंगे।
जब रिश्ता खूबसूरत हो तो नजर भी बहुत जल्दी लगती है। आप इन सब चीजों से बचना चाहती हैं तो इविल आई कपल रिंग चुनें। ये कई लेटेस्ट डिजाइन में मिल जायेगी।
क्राउन कपल रिंग हर शख्स के पास होनी चाहिए। ये आपके प्यार को दर्शाता है। यूरोपियन कंट्री में ऐसी अंगूठी की भारी डिमांड है। आप भी वॉर्डरोब में इन्हें शामिल करें।