Hindi

खुशबू के दीवाने हो जाएंगे पिया! Hairstyle में 6 तरह से जोड़े लाल फूल

Hindi

ओपन वेवी हेयर में रेड फ्लावर

बालों में सफेद फूलों के गजरे के बजाय अपने हेयरस्टाइल को नया आयाम दें। आप वेवी हेयर लुक में गुलाब के दो लाल फूल लगाकर रॉयल हेयरस्टाइल फ्लॉन्ट करें।  

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रेडेड पोनीटेल में सजाएं रेड फ्लावर

आप लाल के साथ गुलाबी रंग के फूलों की लड़ी को ब्रेडेड पोनीटेल में लपेट कर खूबसूरत गजरा हेयरस्टाइल क्रिएट कर सकती हैं।ऐसा गजरा आसानी से घर में बन जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मेसी बन में जोड़े साइड फ्लावर

केवल ओपन हेयर में नहीं, आप मेंसी बन के साथ भी लाल रंग के दो गुलाब साइड में लगा सकती हैं। ऐसा हेयर स्टाइल भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

हाफ बन गजरा

ब्रेड का बन बनाने के बाद आप रेड कलर के फ्लावर को फुल के बजाय हाफ बन में लगाएं। हाफ बन गजरा लहंगा-साड़ी के साथ जबरदस्त लगते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बन में लगाएं गुलाबों का गजरा

मेसी बन हो या फिर मिडिल पार्ट बन, सभी में गुलाबों से सजा सर्कल शेप गजरा स्टनिंग लुक देगा। अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं तो फिर इस तरह से गुलाब को बालों में सजा सकती हैं।  

Image credits: pinterest
Hindi

साइड में लगाएं रेड फ्लावर

अगर आपके पास गजरा नहीं है तो आप ओपन हेयर में केवल एक गुलाब का फूल भी साइड में अटैच कर खूबसूरत लुक पा सकती हैं।

Image credits: pinterest

पति को इंप्रेस करने का सीक्रेट ! साड़ी और Mahira Sharma हेयर लुक

महंगे संतरे के छिलकों को फेंके नहीं, बना लें 6 काम की चीजें

Couple Ring से बढ़ाएं रिश्ते की चमक, सुहागरात पर पार्टनर को दें गिफ्ट

Bhumi Pednekar vs Samiksha Pednekar: किसका स्टाइल गेम हैं No. 1