खुशबू के दीवाने हो जाएंगे पिया! Hairstyle में 6 तरह से जोड़े लाल फूल
Other Lifestyle Nov 25 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
ओपन वेवी हेयर में रेड फ्लावर
बालों में सफेद फूलों के गजरे के बजाय अपने हेयरस्टाइल को नया आयाम दें। आप वेवी हेयर लुक में गुलाब के दो लाल फूल लगाकर रॉयल हेयरस्टाइल फ्लॉन्ट करें।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्रेडेड पोनीटेल में सजाएं रेड फ्लावर
आप लाल के साथ गुलाबी रंग के फूलों की लड़ी को ब्रेडेड पोनीटेल में लपेट कर खूबसूरत गजरा हेयरस्टाइल क्रिएट कर सकती हैं।ऐसा गजरा आसानी से घर में बन जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
मेसी बन में जोड़े साइड फ्लावर
केवल ओपन हेयर में नहीं, आप मेंसी बन के साथ भी लाल रंग के दो गुलाब साइड में लगा सकती हैं। ऐसा हेयर स्टाइल भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
हाफ बन गजरा
ब्रेड का बन बनाने के बाद आप रेड कलर के फ्लावर को फुल के बजाय हाफ बन में लगाएं। हाफ बन गजरा लहंगा-साड़ी के साथ जबरदस्त लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बन में लगाएं गुलाबों का गजरा
मेसी बन हो या फिर मिडिल पार्ट बन, सभी में गुलाबों से सजा सर्कल शेप गजरा स्टनिंग लुक देगा। अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं तो फिर इस तरह से गुलाब को बालों में सजा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
साइड में लगाएं रेड फ्लावर
अगर आपके पास गजरा नहीं है तो आप ओपन हेयर में केवल एक गुलाब का फूल भी साइड में अटैच कर खूबसूरत लुक पा सकती हैं।