दबा रंग खिलकर लगेगा गोरा, पहनें Burgundy Saree की ये डिजाइंस
Other Lifestyle Nov 25 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
शिफॉन स्टाइल बरगंडी साड़ी
शिफॉन स्टाइल बरगंडी साड़ी को आप गोल्ड ज्वेलरी और सिंपल मेकअप लुक के साथ कंप्लीट करें। इससे आप अच्छी भी लगेंगी। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
सीक्विन बॉर्डर साटन बरगंडी साड़ी
आप फेस्टिवल या पूजा के दिन साटन सिल्क वाली ऐसी सीक्विन बॉर्डर बरगंडी साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस फैब्रिक में आपको सिंपल से लेकर हैवी डिजाइन वाली साड़ी मिल जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रिल स्टाइल प्लेन बरगंडी साड़ी
मॉडर्न स्टाइल वाले ब्लाउज के साथ आप इस तरह की फ्रिल स्टाइल प्लेन बरगंडी साड़ी में सुंदर नजर आएंगी। मार्केट में इस तरह की साड़ी आप 1,000 से 2,000 रुपये में वियर कर पाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
प्रिंटेड स्टाइल जॉर्जेट बरगंडी साड़ी
आप इस तरह की प्रिंटेड स्टाइल जॉर्जेट बरगंडी साड़ी को सिंपल डिजाइन वाले ब्लाउज को साथ वियर करें। साथ में अलग-अलग डिजाइन की ज्वेलरी को स्टाइल करें। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
स्ट्राइप डिजाइन बरगंडी साड़ी
आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो इसके लिए स्ट्राइप डिजाइन वाली बरगंडी साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें आप स्लिम नजर आएंगी।