Hindi

भारी-भरकम नहीं, 7 Silk Striped साड़ी पहन लगेंगी महलों सी रानी!

Hindi

तीन रंगों की स्ट्राइप्ड साड़ी

आप किसी भी फंक्शन के लिए सिल्क की स्ट्राइप्ड साड़ियां चुन खास और स्टाइलिश दिख सकती हैं। ऐसी साड़ियों के साथ हल्की ज्वेलरी पहन महफिल में रंग जमाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी सिल्क साड़ी

आप सिल्क साड़ियों में हल्का एंब्रॉयडरी वर्क भी चुन सकती हैं जिसे पार्टी लुक के लिए कैरी किया जा सकता है। ऐसी साड़ियां आपको 1000 रु के अंदर मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन-सिल्क साड़ी

पट्टियों के डिजाइन वाली स्ट्राइप्ड साड़ी में हैवी ज्वेलरी लुक आपको खास बना देगा। मौसम के हिसाब से कॉटन फैब्रिक भी चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क की स्ट्राइप्ड एंब्रॉयडरी साड़ी

सिल्क की चमकती साड़ियों में गोटापट्टी से लगाकर मोतियों की लड़ी के वर्क भी आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। इस बार पार्टीवियर के लिए कुछ खास पसंद करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टीकलर स्ट्राइप्ड साड़ी

अगर साड़ी में 2 रंग नहीं पसंद है तो मल्टीकलर स्ट्राइप्ड साड़ी पहनें। आपको ऐसी साड़ियों के बॉर्डर में धागे की एंब्रॉयडरी वर्क मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट गोल्डन बॉर्डर साड़ी

गोल्डन बॉर्डर से सजी ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी को आप ब्लैक प्रिंटेड या फिर जरी वर्क से सजे ब्लाउज के साथ पेयर कर फैशनेबल दिखें। 

Image Credits: pinterest