आप किसी भी फंक्शन के लिए सिल्क की स्ट्राइप्ड साड़ियां चुन खास और स्टाइलिश दिख सकती हैं। ऐसी साड़ियों के साथ हल्की ज्वेलरी पहन महफिल में रंग जमाएं।
आप सिल्क साड़ियों में हल्का एंब्रॉयडरी वर्क भी चुन सकती हैं जिसे पार्टी लुक के लिए कैरी किया जा सकता है। ऐसी साड़ियां आपको 1000 रु के अंदर मिल जाएंगी।
पट्टियों के डिजाइन वाली स्ट्राइप्ड साड़ी में हैवी ज्वेलरी लुक आपको खास बना देगा। मौसम के हिसाब से कॉटन फैब्रिक भी चुन सकती हैं।
सिल्क की चमकती साड़ियों में गोटापट्टी से लगाकर मोतियों की लड़ी के वर्क भी आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। इस बार पार्टीवियर के लिए कुछ खास पसंद करें।
अगर साड़ी में 2 रंग नहीं पसंद है तो मल्टीकलर स्ट्राइप्ड साड़ी पहनें। आपको ऐसी साड़ियों के बॉर्डर में धागे की एंब्रॉयडरी वर्क मिल जाएंगे।
गोल्डन बॉर्डर से सजी ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी को आप ब्लैक प्रिंटेड या फिर जरी वर्क से सजे ब्लाउज के साथ पेयर कर फैशनेबल दिखें।
Pretty Chic लगेंगी यंग गर्ल्स, राशा थड़ानी की 7 Hairstyle इतनी परफेक्ट
इराकी महिलाओं की खूबसूरती के 7 राज, जानिए कैसे दिखती हैं इतनी सुंदर
45 में भी पिया होंगे आपके दीवाने, पहनें Madhuri Dixit सी 5 Black Saree
दबा रंग खिलकर लगेगा गोरा, पहनें Burgundy Saree की ये डिजाइंस