Hindi

Pretty Chic लगेंगी यंग गर्ल्स, राशा थड़ानी की 7 Hairstyle इतनी परफेक्ट

Hindi

राशा के परफेक्ट हेयरस्टाइल

यंग जेनरेशन गर्ल्स के लिए राशा थड़ानी का स्टाइल एकदम परफेक्ट है। यहां देखें राशा के वो परफेक्ट हेयरस्टाइल जो हमेशा हर आउटफिट पर लाजवाब लगेंगे।

Image credits: Rasha Thadani/instagram
Hindi

हाई पोनीटेल हेयस्टाइल

वेस्टर्न और एथनिक लुक पर इस तरह की हाई पोनीटेल हेयस्टाइल स्टनिंग लगती है। ये यंग गर्ल्स की पहली पसंद बनी हुई है और उनको बहुत ही स्टनिंग लुक देती है।

Image credits: Rasha Thadani/instagram
Hindi

हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल

पिंक ड्रेस में राशा काफी क्यूट लग रही हैं और उनका हेयरस्टाइल भी कमाल है। उन्होंने खुले बालों के साथ हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाई है।

Image credits: Rasha Thadani/instagram
Hindi

सेंटर पार्टिंग फ्रंट ट्विस्ट हेयरस्टाइल

राशा ने सेंटर पार्टिंग के साथ फ्रंट हेयर्स को ट्विस्ट किया है और बाकी को खुला रखा है। इससे उनका वेडिंग लुक मांगटीका लगाने के लिए एक परफेक्ट एथनिक हेयस्टाइल लग रहा है।

Image credits: Rasha Thadani/instagram
Hindi

सॉफ्ट कर्ल्स हेयरस्टाइल

राशा ने सॉफ्ट कर्ल्स किए हैं और बालों को सेंटर पार्टिंग के साथ खुला रखा है। लहंगे के साथ ये हेयरस्टाइल परफेक्ट लग रही है।

Image credits: Rasha Thadani/instagram
Hindi

स्लीक हेयरस्टाइल

स्लीक हेयर्स वेस्टर्न और ट्रेडिशनल, दोनों ही ड्रेसेस के साथ कमाल लगते हैं। राशा भी काफी कूल लग रही हैं। उनका ये स्लीक हेयरस्टाइल एवरग्रीन है।

Image credits: Rasha Thadani/instagram
Hindi

हेयरबैंड ओपन हेयरस्टाइल

जल्दी-जल्दी वाली हेयरस्टाइल बनाना पसंद करती हैं तो इस तरह की हेयरबैंड ओपन हेयरस्टाइल चुनें। शॉर्ट और मीडियम लेंथ बालों पर ये काफी अच्छी लगती हैं।

Image credits: Rasha Thadani/instagram

इराकी महिलाओं की खूबसूरती के 7 राज, जानिए कैसे दिखती हैं इतनी सुंदर

45 में भी पिया होंगे आपके दीवाने, पहनें Madhuri Dixit सी 5 Black Saree

दबा रंग खिलकर लगेगा गोरा, पहनें Burgundy Saree की ये डिजाइंस

खुशबू के दीवाने हो जाएंगे पिया! सफेद के बजाय Hairstyle जोड़े लाल फूल