लंबी लड़कियां लहंगे संग फुल स्लीव वी शेप ब्लाउज पहन सज सकती हैं। एंब्रॉयडरी लहंगे संग मैचिंग फैब्रिक के ब्लाउज पहनें और हल्के नेकलेस संग रंग जमाएं।
रफल साड़ियों संग सिंपल ब्लाउज बनवाने की भूल न करें। आप हॉल्टर नेक ब्लाउज बनवा रफल साड़ी के लुक को इनहेंस कर सकती हैं। चाहे तो बैकलेस डिजाइन भी एड करा सकती हैं।
प्री-ड्रेप्ड साड़ी के साथ श्री लीला ने फुल स्लीव नेट का एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहना है जो उनके लुक को चमका रहा है। आप प्लेन साड़ी के साथ नेट वाले स्टाइलिश ब्लाउज 500 के अंदर बनवाएं।
लहंगे संग पफ स्लीव वाले ब्लाउज आजकल चलन में हैं। आपको अलग से जरी वर्क वाला करीब आधा मीटर का कपड़ा खरीदना चाहिए ताकि ब्लाउज में अलग से बॉर्डर में लगवा सकें।
डोरी वाले एंब्रॉयडरी ब्लाउज लहंगा या फिर साड़ी के साथ पेयर करके देखें। बैकलेस ब्लाउज में लटकन लगवाएं और फैशनेबल लुक पाएं।
अगर आपको ब्लाउज डिजाइन समझ नहीं आ रहा हो तो आप डीप यू शेप ब्लाउज बनवा उसमें लटकन लगवा कर ट्रेंडी ब्लाउज तैयार करा सकती हैं।