Hindi

तमन्ना भाटिया के इन 5 वेस्टर्न लुक्स से दिखें फैशनेबल और कॉन्फिडेंट!

Hindi

देखें तमन्ना भाटिया के वेस्टर्न लुक

तमन्ना भाटिया के वेस्टर्न लुक्स से लें इंस्पिरेशन! ऑफिस से लेकर पार्टी तक, हर मौके के लिए परफेक्ट स्टाइल। बॉस लेडी लुक से लेकर ग्लैमरस अवतार तक, देखें तमन्ना के 5 खास अंदाज।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लेजर एंड पेंट लुक

ब्लेजर और पेंट के साथ ये प्योर फॉर्मल लुक आपको ऑफिस में बॉस वाली वाइब देगा। देखने में क्लासी, ग्लैमरस और एलिगेंट के साथ इस आउटपफिट को पहन आपको मिलेगा प्रॉपर बॉसी लुक।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्ड प्लेटेड कोर्सेट और बॉडीकॉन ड्रेस

स्पेशल ओकेजन हो या फिर पार्टी लुक गोल्ड प्लेटेड कोर्सेट और बॉडीकॉन ड्रेस आपको भरी महफिल में देगा ग्लैमरस और गॉर्जियस लुक। इस ड्रेस को पहन आप क्लासी और एलिगेंट लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ड्रेस

ऑफ शोल्टर ड्रेस तो आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है, इस तरह के ड्रेस को आप पार्टी, क्लब या फिर आउटिंग के लिए ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लेदर ड्रेस

आउटिंग हो या फिर क्लबिंग तमन्ना भाटिया का ये लेदर ड्रेस लुक बेहद क्लासी और बोल्ड लग रहा है। सर्दियों के लिए ये आउटफिट परफेक्ट है, जो आपको ग्लैमर और स्टाइल दोनों देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड कोर्सेट, शर्ट और पेंट

शर्ट के साथ इस तरह कोर्सेट को पेयर करना एक बेहतरीन आइडिया है। तमन्ना का ये लुक परफेक्ट बॉसी और ऑफिस के लिए परफेक्ट पेयर लग रहा है।

Image credits: Instagram

जेठानी भी जलेगी! ससुराल में नई बहू पहनें सिजलिंग Blouse Designs

Lady Boss सी Vibe देगी बटीक प्रिंट साड़ी, 1k में मिलेंगे धांसू डिजाइन

Slim गर्ल की खूब बलखेगी पतली कमरिया! चुनें Sreeleela से 7 ब्लाउज

लाल-गुलाबी पर पड़ेगी थोड़ा ज्यादा भारी! Try करें 6 Orange Lipstick शेड