तमन्ना भाटिया के इन 5 वेस्टर्न लुक्स से दिखें फैशनेबल और कॉन्फिडेंट!
Other Lifestyle Nov 25 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें तमन्ना भाटिया के वेस्टर्न लुक
तमन्ना भाटिया के वेस्टर्न लुक्स से लें इंस्पिरेशन! ऑफिस से लेकर पार्टी तक, हर मौके के लिए परफेक्ट स्टाइल। बॉस लेडी लुक से लेकर ग्लैमरस अवतार तक, देखें तमन्ना के 5 खास अंदाज।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लेजर एंड पेंट लुक
ब्लेजर और पेंट के साथ ये प्योर फॉर्मल लुक आपको ऑफिस में बॉस वाली वाइब देगा। देखने में क्लासी, ग्लैमरस और एलिगेंट के साथ इस आउटपफिट को पहन आपको मिलेगा प्रॉपर बॉसी लुक।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्ड प्लेटेड कोर्सेट और बॉडीकॉन ड्रेस
स्पेशल ओकेजन हो या फिर पार्टी लुक गोल्ड प्लेटेड कोर्सेट और बॉडीकॉन ड्रेस आपको भरी महफिल में देगा ग्लैमरस और गॉर्जियस लुक। इस ड्रेस को पहन आप क्लासी और एलिगेंट लग सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ड्रेस
ऑफ शोल्टर ड्रेस तो आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है, इस तरह के ड्रेस को आप पार्टी, क्लब या फिर आउटिंग के लिए ट्राई कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लेदर ड्रेस
आउटिंग हो या फिर क्लबिंग तमन्ना भाटिया का ये लेदर ड्रेस लुक बेहद क्लासी और बोल्ड लग रहा है। सर्दियों के लिए ये आउटफिट परफेक्ट है, जो आपको ग्लैमर और स्टाइल दोनों देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिंटेड कोर्सेट, शर्ट और पेंट
शर्ट के साथ इस तरह कोर्सेट को पेयर करना एक बेहतरीन आइडिया है। तमन्ना का ये लुक परफेक्ट बॉसी और ऑफिस के लिए परफेक्ट पेयर लग रहा है।