Hindi

भाई की मेहंदी सेरेमनी में छाएंगी आप ही आप, पहनें Aditi Rao से आउटफिट्स

Hindi

मेहंदी के लिए अदिति राव के आउटफिट्स

भाई की मेहंदी में क्या पहनें, समझ नहीं आ रहा? Aditi Rao के इन आउटफिट्स से लें इंस्पिरेशन और बनें सबसे स्टाइलिश। ब्लेजर से लेकर शरारा तक, हर तरह के ऑप्शन।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लेजर विथ स्कर्ट

हैवी स्कर्ट के साथ इस तरह के हाफ या क्रॉप ब्लेजर आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है। इस तरहे आउटफिट को आप अपने भाई के मेहंदी सेरेमनी में पहनें और पार्टी की जान बनें।

Image credits: Instagram
Hindi

सूट एंड पेंट

लहंगा, स्कर्ट या इंडो-वेस्टर्न सेट पहनने में कंफंर्टेबल नहीं हैं, तो आप इस तरह के ब्यूटीफुल सूट और पेंट के साथ खूबसूरत दुपट्टा कैरी करें और बेधड़ नाचकर महफिल की शान बनें।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न स्कर्ट एंड टॉप

इंडो वेस्टर्न स्कर्ट और टॉप आपको खूबसूरत इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही लुक देगा। इस तरह के ड्रेस पहनने में इतने ग्रेसफुल और खूबसूरत लगते हैं, मैं क्या बताउं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लाजो सेट विथ दुपट्टा

प्लाजो के साथ इसतरह लॉन्ग कुर्ता और दुपट्टा आपको बेहद खूबसूरत और ट्रेडिष्नल लुक देगा। आप भी एक्ट्रेस की तरह सिल्क या बनारसी पैटर्न में इस तरह के प्लाजो सेट डिजाइन करवा सकते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा सेट

खूबसूरत टील ग्रीन कलर का यह शरारा सेट आपके भाई के मेहंदी सेरेमनी के लिए परफेक्ट है, इस तरह के ड्रेस को पहन कर आप आसानी से कहीं भी आ जा सकती हैं और नाचने में भी दिक्कत नहीं होगी।

Image credits: Instagram

लो बजट में हाई फैशन, Pooja Hegde की साड़ी स्टाइल 2K में अपनाएं !

तमन्ना भाटिया के इन 5 वेस्टर्न लुक्स से दिखें फैशनेबल और कॉन्फिडेंट!

जेठानी भी जलेगी! ससुराल में नई बहू पहनें सिजलिंग Blouse Designs

Lady Boss सी Vibe देगी बटीक प्रिंट साड़ी, 1k में मिलेंगे धांसू डिजाइन