झुमकी-सुईधागा से हटकर आजकल गोल्ड हैंगिंग इयररिंग्स खूब पसंद किये जा रहे हैं। आप भी एक जैसे बाले पहनकर बोर हो गई हैं तो अब लुक अपग्रेड करने का वक्त आ गया है।
डेलीवियर के लिए गोल्ड ड्रॉप इयररिंग्स परफेक्ट रहते हैं। ये हैगिंग पैटर्न पर आपको मिल जायेंगे। जहा पर्ल हुक के साथ चेन और गोल्ड सर्किल लगाये गये हैं। आप ऑफिस में भी इसे पहनें।
झुमकी स्टाइल हैगिंग इयररिंग्स अलग से चमकते हैं। यहां फोर लेयर में छोटे-छोटे बड़े झमकी लगी हैं। नीचे की ओर चेन में सर्किल जोड़ा गया है। जूलरी शॉप पर इसकी कई डिजाइन मिल जायेगी।
फ्लावर हैगिंग इयररिंग्स आप वेस्टर्न-एथनिक दोनों आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। ये बहुत ज्यादा यूनिक लुक देती हैं। अगर कुछ डिफरेंट पहनना हैं तो इसे जरूर ट्राई करें।
मेल्टन डबल चेन पर ये ट्राइंगल डैगलर शेप हैगिंग इयररिंग्स आप प्लेन-हैवी दोनों साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। ये भड़काऊ लगते हैं इसलिए गले की जूलरी बिल्कुल मिनिमल रखें।
बालों से लेकर कान तक गॉर्जियस दिखने वाली चेन झुमकी स्टाइल पर आप ये बर्ड इय़ररिंग्स पहनें। ये स्टाइलिश दिखने के साथ आउटफिट को यूनिक बनाएंगे। ड्यूप में ये डिजाइन मिल जायेगी।
इटेलियन डिजाइन पर ये टैसल ट्राइंगुलर गोल्ड इयररिंग्स प्लेन साड़ी में जान डाल देंगे। वैसे भी आजकल प्लेन लुक ट्रेंड में हैं। आप भी उन्हीं में से हैं तो इसे वॉर्डरोब में शामिल करें।