Hindi

शादी की रस्म के लिए Saree की है तलाश, 8 रेड-पिंक बंधनी साड़ी करें COPY

Hindi

डबल शेड पिंक बंधनी साड़ी

पिंक और ग्रीन शेड्स के साथ बनी आलिया भट्ट की ये बंधनी साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है। माथे पर टीका और बालों में गजरा लगाकर आप इस साड़ी को स्टाइल करें। सब आपकी तारीफ करेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक गोल्डन पट्टी स्टाइल बंधनी साड़ी

इस डिज़ाइन में पिंक बंधनी साड़ी को गोल्डन पट्टी से डिवाइड किया जाता है।  यह शादी के संगीत या रिसेप्शन के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। इसे कंट्रास्टिंग सिल्क ब्लाउज और क्लच के साथ पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन बॉर्डर वाली लाल-गुलाबी बंधनी साड़ी

लाल और गुलाबी रंग की बंधनी साड़ी पर गोल्डन ज़री बॉर्डर का काम एक रॉयल लुक देता है। यह साड़ी मेहंदी या हल्दी रस्म के लिए शानदार चॉइस है।

Image credits: pinterest
Hindi

कांथा वर्क के साथ बंधनी साड़ी

रेड बंधनी साड़ी पर कांथा वर्क का बारीक काम बेहद ट्रेडिशनल लुक देता है। इसे शादी की पूजा या किसी भी ओकेजन पर कैरी किया जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी पल्लू वाली लाल बंधनी साड़ी

शादी की रस्मों में दुल्हन या उसकी बहनें हैवी पल्लू वाली साड़ी पहनना चाहती हैं। इस बंधनी साड़ी का पल्लू ज़री और गोटा वर्क से सजा होता है, जो इसे खास बनाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

कंट्रास्ट बॉर्डर बंधनी साड़ी

लाल रंग की बंधनी साड़ी पर पिंक या ऑरेंज बॉर्डर का कंट्रास्ट इसे स्टाइलिश बनाता है। यह साड़ी हल्दी या बैचलरेट पार्टी के लिए परफेक्ट है। इसे पोल्की जूलरी के साथ कैरी करें।

Image credits: pinterest
Hindi

हैंडवर्क वाली बंधनी साड़ी

अगर आप थोड़ा और डिटेल्ड लुक चाहती हैं, तो लाल बंधनी साड़ी पर हाथ से किया गया सीक्वेंस वर्क या गोटा पट्टी का काम बेहतरीन लगेगा। इस तरह की साड़ी रिच लुक देती है।

Image credits: pinterest
Hindi

जॉर्जेट बंधनी साड़ी

लाल और पिंक रंगों में जॉर्जेट फैब्रिक की बंधनी साड़ी, हल्की और पहनने में आसान होती है। यह खासकर उन महिलाओं के लिए अच्छी है जो ज्यादा भारी साड़ी पसंद नहीं करतीं। 

Image Credits: pinterest