Hindi

सेठानी दिखेगी नई बहुरानी! दुल्हन को पैरों में पहनाएं 7 हैवी चांदी पायल

Hindi

चार लड़ी की चांदी पायल

डिजाइनर चांदी की पायल आपको चार लड़ी की आसानी से मिल जाएंगी। पायल में घुंगरू वर्क चारों तरफ नहीं बल्कि अलग से लगे फ्लोरल डिजाइन में अटैच होते हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

क्रिसक्रास घुंगरू पायल

ऐसी पायल में क्रिसक्रास चांदी की डिजाइन होती है जो इसे हैवी लुक देती है। साथ में चारों तरफ घुंगरू पायल की डिजाइन की शान बढ़ा देते हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

मल्टीलेयर चांदी की पायल

चांदी की पायल में एक लेयर के बजाय पांच से छह लेयर चुनें। साथ में लटकन डिजाइन पायल को हैवी बना देंगे। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

बिछिया के साथ अटैच पायल

आपको चांदी वर्क में बिछिया के साथ अटैच पायल भी मिल जाएंगी जो नई दुल्हन  के पैरों की शोभा बढ़ाएंगी। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

चांदी-पर्ल वाली हैवी पायल

शादी के दौरान हल्की चांदी पायल अच्छी नहीं लगती हैं। आप अपनी बेटी या फिर बहू के लिए हैवी डिजाइन की पायल चुनें जिसमें नीचे की तरफ मोती का काम हो। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

बारात डोली हैवी पायल

आजकल फैशन में बारात डोली हैवी पायल भी खूब चलन में हैं। इसमें आपको चांदी घुंगरू का वर्क मिल जाएंगा। नई बहूरानी के पैरों में ऐसी पायल खूब जमती हैं। 

Image credits: Pinterest

5 फीट की गर्ल्स लगेंगी 5.5 की! ब्लाउज में ध्यान रखें ये Hacks

झुमकी से हटकर, आजमाएं ये यूनिक गोल्ड हैंगिंग इयररिंग्स डिजाइन्स

गर्ल गैंग के बीच दिखाएं जलवे! 400 में खरीदें नोरा सी 7 Bodycon Dress

भाई की मेहंदी सेरेमनी में छाएंगी आप ही आप, पहनें Aditi Rao से आउटफिट्स